फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटक्रिकेटरों को अंजान नंबर से आए मैसेज, BCCI ने शुरू की जांच

क्रिकेटरों को अंजान नंबर से आए मैसेज, BCCI ने शुरू की जांच

भारतीय क्रिकेटरों को अंजान नंबर से मैसेज आ रहे हैं, जिसके बाद बीसीसीआई के एंटी करप्शन यूनिट ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) के कुछ खिलाड़ियों को अंजान लोग व्हॉट्सएप पर...

क्रिकेटरों को अंजान नंबर से आए मैसेज, BCCI ने शुरू की जांच
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 16 Sep 2019 10:14 AM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय क्रिकेटरों को अंजान नंबर से मैसेज आ रहे हैं, जिसके बाद बीसीसीआई के एंटी करप्शन यूनिट ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) के कुछ खिलाड़ियों को अंजान लोग व्हॉट्सएप पर मैसेज कर रहे हैं। खिलाड़ियों ने खुद इस बात की जानकारी दी है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की एंटी करप्शन यूनिट को जब खिलाड़ियों ने बताया कि उन्हें अंजान लोगों के मैसेज आ रहे हैं तो इस मामले की तुरंत जांच शुरू कर दी गई। एंटी करप्शन यूनिट के चीफ अजीत सिंह ने बताया, तमिलनाडु प्रीमियर लीग के कुछ खिलाड़ियों को मैसेज आए हैं। हम इन नंबरों को ट्रैक कर संदेश भेजने वालों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। 

ENGvsAUS: 47 साल में पहली बार ड्रॉ पर खत्म हुई एशेज सीरीज, जानें रिकॉर्ड

उन्होंने आगे कहा कि इस मामले में खिलाड़ियों के बयान भी दर्ज कर लिए गए हैं। 

बता दें कि तमिलनाडु प्रीमियर लीग में रविचंद्रन अश्विन, मुरली विजय और दिनेश कार्तिक जैसे बड़े सितारे खेल रहे हैं। इस सीजन का उद्घाटन चेपॉक स्टेडियम में महेंद्र सिंह धौनी ने किया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें