विजय हजारे ट्रॉफी: रूस कालारिया ने दिलाई गुजरात को जीत

Vijay Hazare Trophy 2019:रूस कालारिया के चार विकेट के दम पर गुजरात ने मंगलवार को विजय हजारे ट्रॉफी में खेले गए मैच में बंगाल को 38 रनों से हरा दिया। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 253 रन बनाए थे। बंगाल की टीम 46.2 ओवरों में 215 रनों पर ही ढेर होकर मैच हार गई। गुजरात को जीत से चार अंक मिले।

बंगाल के लिए सलामी बल्लेबाज श्रीवत्स गोस्वामी ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए। उनके अलावा अनूस्तूप मजूमदार ने 39 रनों का योगदान दिया। गोस्वामी शुरुआत से विकेट पर खड़े रहे लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरने के कारण उनका संघर्ष जाया चला गया। उन्होंने अपनी पारी में 112 गेंदों का सामना किया और छह चौके लगाए। 

पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात के लिए भार्गव मेराई ने 63, मनप्रीत जुनेजा ने 47 रनों का योगदान दिया। बंगाल के लिए अशोक डिंडा ने तीन विकेट लिए। आकाश दीप और सयान घोष को दो-दो सफलताएं मिलीं। 

बता दें कि पार्थिव पटेल की कप्तानी वाली गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 253 रन का मजबूत स्कोर बनाया। उसके लिए मेराई ने 63 रन और मनप्रीत जुनेजा ने 47 रन की उपयोगी पारियां खेलीं जबकि अक्षर पटेल ने 33 रन बनाए। 

लक्ष्य का पीछा करते हुए बंगाल हालांकि 46.2 ओवर में 215 पर सिमट गया। बंगाल के लिए श्रीवत्स गोस्वामी ने 79 रन की बड़ी पारी खेली। गुजरात के लिए कालारिया ने 34 रन पर चार और चिंतन गाजा ने 44 रन पर दो विकेट निकालकर बंगाल को रोका।

READ SOURCE
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें