जिया खान की मां बोलीं-सुशांत की तरह मेरी बेटी को भी मारा गया था

एक्ट्रेस जिया खान की मां राबिया खान सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई जांच को सपोर्ट किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट शेयर किया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है जिसे...

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्ली
Fri, 14 Aug 2020, 09:58:AM

एक्ट्रेस जिया खान की मां राबिया खान सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई जांच को सपोर्ट किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट शेयर किया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है जिसे जिया की मां ने लिखा है, 'जिया खान की तरह सुशांत सिंह राजपूत को भी मारा गया। सुशांत और जिया दोनों को पहले झूठा प्यार दिया गया और दोनों जब नार्स‍िस्टि साइकोपैथ‍िक गैस लाइट‍िंग पार्टनर्स के जाल में फंस गए तो उन्हें शारीरिक तौर पर नुकसान पहुंचाया गया'।

राजनीतिक दबाव के कारण पुलिस सच नहीं ला पा रही है। उन्होंने अपना पूरा समय सबूत मिटाने और इस होमिसाइडल डेथ को सुसाइड करार देने में अपना समय बिताया। अपनी इस मनगढ़ंत कहान‍ियों को सपोर्ट देने के लिए, वे बॉलीवुड माफ‍िया और उनके सिंड‍िकेट मीड‍िया का सहारा लेते हैं और डिप्रेशन स्टोरी को एंडोर्स करने के लिए महेश भट्ट को एंकर की तरह इस्तेमाल करते हैं'।

पोस्ट में आगे लिखा है, 'सीबीआई को इन मामलों में तह तक जाकर जांच करनी चाहिए और इन अपराध‍ियों को सजा दिलवानी चाहिए वरना ये और हैवान बन जाएंगे और  जिया-सुशांत की तरह दूसरे मासूमों को भी मारते रहेंगे'। 

सुशांत की मौत वाले दिन इस शख्स से हुई थी रिया चक्रवर्ती की लंबी बात, कॉल डिटेल्स आईं सामने

वरुण धवन के बाद सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने के लिए परिणीति चोपड़ा ने लगाई गुहार

CBI ने सुप्रीम कोर्ट से कहा, हमें और ईडी को इंवेस्टिगेशन करने दें, केस मुंबई ट्रांसफर न करें

गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुशांत सिंह राजपूत केस की सुनवाई हुई। सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि 56 गवाहों के बयान दर्ज करने की मुंबई पुलिस की कार्रवाई किसी कानून के बैकअप के तहत नहीं है। हमें और ईडी को मिलकर इस केस की छानबीन करने दिया जाए। साथ ही मुंबई केस ट्रांसफर करने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता। 

ईडी ने सुशांत सिंह राजपूत के स्टाफ मेंबर्स और कुछ पुराने कर्मचारियों को पूछताछ के लिए समन भेजा है। ईडी उन सभी से ये समझने की कोशिश करेगा कि कैसे सुशांत उनकी सैलरी दिया करते थे। ईडी सुशांत के महीने भर के खर्चों के बारे में भी पूछताछ करेगा। कुक नीरज और हाउस स्टाफ दीपेश सावंत को भी ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है।

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें
News Iconएंटरटेनमेंट की अगली ख़बर पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशन