Nokia आज लॉन्च करने वाली है शानदार फीचर्स के साथ 6 नए स्मार्टफोन, कई कंपनियों को मिलेगी तगड़ी टक्कर

HMD Global आज कई नए नोकिया स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने वाली है। लॉन्च इवेंट आज शाम 7:30 है। इस इवेंट में नोकिया छह नए नोकिया फोन्स से पर्दा उठा सकती है। HMD Global ने अभी तक किसी भी फोन को लेकर कोई...

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
Thu, 8 Apr 2021, 11:17:AM

HMD Global आज कई नए नोकिया स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने वाली है। लॉन्च इवेंट आज शाम 7:30 है। इस इवेंट में नोकिया छह नए नोकिया फोन्स से पर्दा उठा सकती है। HMD Global ने अभी तक किसी भी फोन को लेकर कोई जानकारी को शेयर नहीं की है। लेकिन लीक और रिपोर्ट्स में आने वाले नोकिया फोन्स के बारे में लगातार जानकारी सामने आ रही है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इस इवेंट में आज नोकिया X10, X20, G20 और G10 स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकता है। 

 

ये फोन भी हो सकता है लॉन्च 
वहीं नोकिया इनके साथ Nokia C20 को भी लॉन्च कर सकती है। इस फोन को ब्लूटूथ SIG सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है। इस रिपोर्ट से ये भी पता चलता है कि नोकियी सी20 को 1 जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जाएगा। खबरों के मुताबिक, यह फोन ऐंड्रॉयड 11 गो एडिशन के साथ आएगा। फिलहाल नोकिया सी20 की बैटरी को लेकर भी कुछ पता नहीं चला है। वहीं Nokia C20 की कीमत 89 यूरो (करीब 7,700 रुपये) हो सकती है। 

ये भी पढ़ें:- पसंद नहीं है Aadhaar Card में लगी फोटो, तो बिना झंझट के ऐसे बदलें, जानिए सबसे आसान तरीका

Nokia G और Nokia X सीरीज के फ़ोन की संभावित कीमत  
बता दें कि Nokia G10 और Nokia G20 स्मार्टफोन हाल ही में लीक का हिस्सा बने थे। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार इन फोन की शुरुआती कीमत भारत में 11,999 रुपये हो सकती है। नोकिया के ये दोनों फोन ब्लू और पर्पल कलर ऑप्शन में आ सकते हैं। वहीं नोकिया Nokia X10 और Nokia X20 5G स्मार्टफोन्स को 15 से 25 हजार रुपये की रेंज में लॉन्च किया जा सकता है।

 

Nokia G10 और Nokia G20 के संभावित फीचर्स 
नोकिया जी10 और नोकिया जी20 फोन 6.38 इंच एचडी+ डिस्प्ले के साथ आ सकते हैं। नोकिया जी10 फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर से लैस हो सकता है, तो वहीं जी20 फोन में मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर मिल सकता है। फोटोग्राफी के लिए नोकिया जी10 और नोकिया जी20 दोनों फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की हो सकती है, जिसके साथ 10 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।

 

ये भी पढ़ें:- WhatsApp यूजर्स हो जाएं सावधान! आ गया है नया स्कैम, ऐसे बचाएं अपने आपको

 

Nokia X10 और Nokia X20 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन 
नोकिया के ये दोनों फ़ोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आयेंगे। दोनों ही फोन स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर से लैस होंगे। फोन की बैटरी को लेकर कहा गया है कि यह 4,500 एमएएच की होगी, जिसके साथ 10 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मौजूद होगा। इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकेगा।
 

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें
News Iconगैजेट्स की अगली ख़बर पढ़ें
tech news hindi
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशन