Moto E6s भारत में लॉन्च, जानें इसके खास फीचर्स 

Motorola ने भारतीय बाजार में अपना किफायती फोन लॉन्च कर दिया गया है, जिसका नाम Moto E6s है। यह IFA 2019 के दौरान लॉन्च किया गया मोटो ई6प्लस का रिब्रांडेड फोन है। यहफोन मीडियाटेक हेलियो पी22 प्रोसेसर...

offline
Rohit लाइव हिन्दुस्तान टीम , नई दिल्ली
Mon, 16 Sep 2019 2:00 PM

Motorola ने भारतीय बाजार में अपना किफायती फोन लॉन्च कर दिया गया है, जिसका नाम Moto E6s है। यह IFA 2019 के दौरान लॉन्च किया गया मोटो ई6प्लस का रिब्रांडेड फोन है। यहफोन मीडियाटेक हेलियो पी22 प्रोसेसर और एंड्रॉयड पाई पर चलता है। इस फोन की कीमत 7,999 रुपये रखी गई है, जिसमें 4GB RAM/ 64GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। इसकी बिक्री 23 सितंबर से फिल्पकार्ट पर शुरू की जाएगी। 

पढ़ेंः Huawei Mate 30 सीरीज के स्पेसिफिकेशन लॉन्च से पहले लीक 

Moto E6s specifications
मोटो आ6एस एंड्रॉयड पाई के स्टॉक इंटरफेस पर चलता है और इसको एंड्रॉयड 10 का भी अपडेट मिलेगा। इस फोन में 6.1-inch एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसमें नॉच होगी। इसकी 80 फीसदी स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो है। इस फोन में ऑक्टाकोर मीडियाटेक हेलियो पी22 प्रोसेसर है, जिसकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 2.0 गीगाहर्ट्ज है। इसमें 3,000mAh की बैटरी दी गई है। 

पढ़ेंः काम की खबर: हर यूजर को पता होना चाहिए Whatsapp के ये बेस्ट फीचर्स

Moto E6s camera 
Moto E6s के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर दिया गया है, जो f/2.0 अपर्चर, 1.12 माइक्रोन पिक्सल और ऑटो फोकस सपोर्ट के साथ ाता है। इसमें दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है जो एक डेप्थ सेंसर है। साथ ही सेल्फी प्रेमियों के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। 

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

Moto Moto E6S Phone Launch Moto E6S Price Moto E6S Features
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें