Realme Q series का नया फान 13 अक्टूबर को हो सकता है लॉन्च- रिपर्ट

रियलमी अपनी एक नई Q सीरीज पर काम कर रही है। उम्मीद की जा रही है कि इसे 13 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। Gizmochina के अनुसार, Realme Q सीरीज़ 5G कनेक्टिविटी, OLED डिस्प्ले, इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट...

Nootan Vaindel लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
Mon, 28 Sept 2020, 01:43:PM

रियलमी अपनी एक नई Q सीरीज पर काम कर रही है। उम्मीद की जा रही है कि इसे 13 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। Gizmochina के अनुसार, Realme Q सीरीज़ 5G कनेक्टिविटी, OLED डिस्प्ले, इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर और 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स के साथ डेब्यू करेगी।
चीन की सर्टिफिकेशन वेबसाइट TENAA पर आई नई रिपोर्ट में दो नए Realme फोन स्पोर्टिंग मॉडल नंबर RMX2173 और Realme RMX2117 को देखा गया।संभावना है कि कंपनी रियलमी क्यू के रूप में फोन लॉन्च करेगा। माना जा रहा है कि रियलमी क्यू 2  6.43-इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ फुल HD + डिस्प्ले और 20: 9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ आएगा। कहा जा रहा है कि फोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।

यह भी पढ़ें-Airtel ने Vi और Jio को छोड़ा पीछे, 37 लाख यूजर्स की मिली बढ़त
स्मार्टफोन में 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने की बात कही गई है। फोन में 6GB रैम के साथ मिलकर 2.4GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन की अन्य अपेक्षित विशेषताओं में क्वाड रियर कैमरा भी (48-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सेल + 2-मेगापिक्सेल + 2-मेगापिक्सेल) शामिल हैं। फोन में 16 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा होने की भी उम्मीद की जा रही है। 

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें
News Iconगैजेट्स की अगली ख़बर पढ़ें
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशन