Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।

दुबई में बढ़े कोरोना वायरस के मामले, नाइटलाइफ पर नए प्रतिबंधों का हुआ ऐलान

दुबई में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले के मद्देनजर प्रशासन ने रात में बार और रेस्तरां की सेवाओं पर नए प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। दुबई पर्यटन अधिकारियों ने सभी बार तथा रेस्तरां को देर रात एक बजे...

offline
दुबई में बढ़े कोरोना वायरस के मामले, नाइटलाइफ पर नए प्रतिबंधों का हुआ ऐलान
Madan Tiwari कोरोना के चलते दुबई ने नाइटलाइफ पर नए प्रतिबंधों की घोषणा की
Mon, 28 Sep 2020 3:47 PM

दुबई में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले के मद्देनजर प्रशासन ने रात में बार और रेस्तरां की सेवाओं पर नए प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है।

दुबई पर्यटन अधिकारियों ने सभी बार तथा रेस्तरां को देर रात एक बजे सभी तरह की सेवाएं बंद करने का आदेश दिया है। वहीं होटलों पर देर रात तीन बजे के बाद से 'डिलीवरी और कमरे देने पर प्रतिबंध होगा।

अधिकारियों ने भोजन और मद्यपान की सेवाएं उपलब्ध कराने वाले सभी प्रतिष्ठानों से वायरस रोधक प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहा है। इसका उल्लंघन करने पर उन्हें सख्त कार्रवाई और भारी जुर्माने का सामना करना पड़ सकता है। दुबई में जुलाई में बार तथा रेस्तरां दोबारा खोल दिए गए थे।

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में अभी तक कोरोना वायरस के 90,600 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और 400 लोगों की इससे मौत भी हुई है। देश में अब रोजाना सामने आ रहे मामलों की संख्या बढ़ रही है।

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

विदेश की अगली ख़बर पढ़ें
Dubai Corona Virus Nightlife New Restrictions Announced
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें