Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।

पूरी दुनिया के लिए काल बन गया है कोरोना, 1 दिन में हुई 14 हजार लोगों की मौत

एक बार फिर से कोरोनाने अपना कहर बरसाना शुरू कर दिया है। वायरस की यह नई लहर शुरू में कुछ देशों में देखने को मिली थी लेकिन अब यह दुनियाभर में फैलती हुई नजर आ रही है। दुनिया में बीते एक दिन में...

offline
पूरी दुनिया के लिए काल बन गया है कोरोना, 1 दिन में हुई 14 हजार लोगों की मौत
Nootan Vaindel एजेंसी , नई दिल्ली
Fri, 9 Apr 2021 6:15 AM

एक बार फिर से कोरोनाने अपना कहर बरसाना शुरू कर दिया है। वायरस की यह नई लहर शुरू में कुछ देशों में देखने को मिली थी लेकिन अब यह दुनियाभर में फैलती हुई नजर आ रही है। दुनिया में बीते एक दिन में कोरोना महामारी से पौने सात लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए और इस दौरान 14 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई। अमेरिका की जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया के 192 देशों और क्षेत्रों में एक दिन में 6,75, 687 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,29,76,286 तक पहुंच गई है।

वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 28,86,586 हो गई है। अमेरिका में संक्रमितों की संख्या 3,09,21,976 हो गई है, 5,59,109 मरीजों की मौत हो चुकी है। दुनिया में एक करोड़ से अधिक कोरोना संक्रमितों की संख्या वाले तीन देशों में शामिल ब्राजील दूसरे स्थान पर है। यहां 1,31,93,205 लोग इस वायरस से प्रभावित हुए हैं। भारत तीसरे स्थान पर बरकरार है। 

दुनियाभर में कोरोना से बचने के लिए टीकाकरण अभियान चलाए जा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद भी कई देश कोरोना की लड़ाई में डटकर सामना नहीं कर पा रहे हैं. कोरोना की यह नई लहर पिछली लहर से ज्यादा खतरनाक बतायी जा रही है।

स्पेन में केवल बुजुर्गों को एस्ट्राजेनेका टीका 

स्पेन ने कोरोना से लड़ाई में एस्ट्राजेनेका टीके का इस्तेमाल केवल बुजुर्ग लोगों तक सीमित करने का फैसला किया है। यह फैसला तब लिया गया जब यूरोपीय मेडिसिन एजेंसी ने कहा कि उसने टीके और खून के थक्के जमने के बीच संभावित संबंध का पता लगाया है। इसके बाद कई यूरोपीय देशों ने इस टीके का इस्तेमाल सीमित कर दिया। स्पेन उन यूरोपीय देशों में से एक है जिसने पिछले महीने खून के थक्के जमने का पहला मामला सामने आने के बाद एस्ट्राजेनेका टीके का इस्तेमाल रोक दिया था। स्वास्थ्य मंत्री कैरोलिना डारियास ने कहा कि उनका प्रशासन इस पर विचार करेगा कि 60 साल तक की आयु वाले उन नागरिकों के साथ क्या किया जाए जिन्होंने एस्ट्राजेनेका का पहला टीका लगवा लिया है। अभी तक स्पेन ने एस्ट्राजेनेका का इस्तेमाल अपनी युवा आबादी पर किया है, इसे 65 वर्ष से कम उम्र की आबादी के लिए सीमित किया था। 

दक्षिण कोरिया में एस्ट्राजेनेका के टीके लगाने पर फैसला जल्द

 दक्षिण कोरिया के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि वे एस्ट्राजेनेका के कोरोना रोधी टीके को फिर से 60 साल और उससे कम उम्र के लोगों को लगाने के संबंध में सप्ताहांत में फैसला लेंगे। टीका लगाने से कथित तौर पर रक्त के थक्के जमने की खबरों के बाद यूरोप में नियामकों द्वारा शुरू की गई जांच के मद्देनजर देश में टीके लगाने बंद कर दिए गए थे।

कोरिया रोग नियंत्रण और रोकथाम एजेंसी ने गुरुवार को बताया कि ‘यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी’ ने इस बात पर जोर दिया कि 'एस्ट्राजेनेका टीक” लगाने से अधिकतर लोगों में संक्रमण का जोखिम कम होता है। हालांकि उसने यह भी कहा कि उसे टीके लगाने और थक्के जमने में संभावित संबंध मिला है। दक्षिण कोरिया का टीकाकरण अभियान मुख्यत: एस्ट्राजेनेका टीके पर ही निर्भर है। 

कंबोडिया में अंकोरवाट मंदिर परिसर बंद 

कंबोडिया ने कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण अपने सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल अंकोरवाट मंदिर परिसर को बंद कर दिया है। इस दक्षिणपूर्वी एशियाई देश में कोविड-19 के 3,028 मामले आ चुके हैं और 23 लोगों की मौत हो चुकी है। अब कोरोना वायरस की दूसरी लहर में सैकड़ों लोग संक्रमित हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि 113 नए मामले आए हैं जिनमें से दो लोगों की मौत हो गई। नोम पेन्ह में सरकार को स्कूल, सिनेमा, बार और मनोरंजन के इलाके बंद करने पड़े हैं।

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

विदेश की अगली ख़बर पढ़ें
World Corona Virus
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें