Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।

ऑस्ट्रेलिया में 50 वर्ष से कम आयु के अधिकतर लोगों को एस्ट्राजेनेका टीके की खुराक देने पर रोक

ऑस्ट्रेलिया में 50 वर्ष से कम आयु के अधिकतर लोगों को एस्ट्राजेनेका टीके की खुराक देने पर रोक लगा दी गई है। यहां बृहस्पतिवार को 50 वर्ष से कम आयु के लोगों को कोविड-19 रोधी टीके एस्ट्राजेनेका की खुराक...

offline
ऑस्ट्रेलिया में 50 वर्ष से कम आयु के अधिकतर लोगों को एस्ट्राजेनेका टीके की खुराक देने पर रोक
Tej Singh एजेंसी , नई दिल्ली
Thu, 8 Apr 2021 10:25 PM

ऑस्ट्रेलिया में 50 वर्ष से कम आयु के अधिकतर लोगों को एस्ट्राजेनेका टीके की खुराक देने पर रोक लगा दी गई है। यहां बृहस्पतिवार को 50 वर्ष से कम आयु के लोगों को कोविड-19 रोधी टीके एस्ट्राजेनेका की खुराक नहीं देने की सिफारिश की गई है। 

ऑस्ट्रेलिया के औषधि नियामकों की दिन में हुई सिलसिलेवार आपात बैठकों के बाद यह घोषणा की गई। गौरतलब है कि यूरोपीय मेडिसिन एजेंसी ने कहा था कि उसे टीके और दुर्लभ खून के थक्के जमने के बीच एक संभावित संपर्क मिला है।

प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा कि उन्हें सलाहकार समूह की ओर से इस संबंध में विभिन्न सलाह मिली हैं। इनमें से सबसे प्रमुख सलाह यह है कि 50 साल से कम आयु के लोगों को फाइजर टीके लगाए जाने चाहिये।

टीकाकरण से संबंधित ऑस्ट्रेलियाई तकनीकी सलाहकार समूह ने सलाह दी है कि एस्ट्राजेनेका टीके की पहली खुराक ले चुके 50 वर्ष से कम आयु के लोगों को दूसरी खुराक दी जानी चाहिये, क्योंकि चिकित्सा सलाह इस ओर इशारा करती है कि खून में थक्के जमने के मामले केवल पहली खुराक लिये जाने के बाद ही सामने आए हैं।

समूह ने कहा कि 50 वर्ष से कम आयु के किसी व्यक्ति को एस्ट्राजेनेका का पहला टीका तभी लगाया जाए जब यह स्पष्ट हो जाए कि इसे लगाने से कोई खतरा नहीं है।

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

विदेश की अगली ख़बर पढ़ें
Australia AstraZeneca Vaccine Latest Update Australia Stop On AstraZeneca Vaccine Corona Vaccine Latest Update
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें