पीरियड्स के दौरान महिला को घर से अलग बिना खिड़की वाली झोपड़ी में रखा, महिला और उसके दो बच्चों की मौत

नेपाल में माहवारी के कारण बिना खिड़की वाली झोपड़ी में रह रही एक महिला की दम घुटने से मौत हो गई। महिला के साथ रह रहे उसके दो बेटे भी दम घुटने के कारण मर गए। हिमालयी देश में प्रचलित प्रथा के अनुसार...

offline
पीरियड्स के दौरान महिला को घर से अलग बिना खिड़की वाली झोपड़ी में रखा, महिला और उसके दो बच्चों की मौत
Gunateet एजेंसियां , काठमांडु
Thu, 10 Jan 2019 7:32 PM

नेपाल में माहवारी के कारण बिना खिड़की वाली झोपड़ी में रह रही एक महिला की दम घुटने से मौत हो गई। महिला के साथ रह रहे उसके दो बेटे भी दम घुटने के कारण मर गए। हिमालयी देश में प्रचलित प्रथा के अनुसार माहवारी के दौरान महिला को अछूत माना जाता है और उसे अलग जगह रहने के लिए विवश किया जाता है। 

‘काठमांडू पोस्ट’ की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना नेपाल के बाजुरा जिले की है। वहां 35 वर्षीय अंबा बोहोरा बीते मंगलवार रात खाना खाने के बाद अपने नौ और 12 साल के बेटों के साथ घर से अलग झोपड़ी में सोने चली गई। झोंपड़ी को गर्म रखने के लिए उसमें आग जल रही थी।

रिपोर्ट में कहा गया कि झोंपड़ी में न तो कोई खिड़की थी, न ही हवा आर-पार होने के लिए कोई छेद वगैरह था। अगली सुबह जब अंबा की सास ने झोंपड़ी का दरवाजा खोला तो उसे तीनों मृत मिले। सभी की आग लगने के कारण दम घुटने से मौत हो गई थी।

रिपोर्ट में एक ग्रामीण के हवाले से बताया गया कि अंबा और उसके बेटे जब सो रहे थे तभी उनके कंबल में आग लग गई थी, जिसके बाद धुएं के कारण उनका दम घुट गया। मुख्य जिला अधिकारी चेतराज बराल ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच के लिए जिला पुलिस प्रमुख समेत एक दल घटनास्थल पर भेजा गया है। 

परंपरा की फांस 

PHOTO: महिला ने यात्री को चप्पल से पीटा तो पुलिसकर्मियों ने बरसाई लाठियां

10 साल से बेहोश महिला बनी मां, बच्चे के पिता का ऐसे लगाया जाएगा पता

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

विदेश की अगली ख़बर पढ़ें
Menstruation Nepal Kathmandu Exploitation Of Women
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें