Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।

ट्रंप ने 2016-17 में आयकर के रूप में 750 डालर का भुगतान किया

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में अपने कार्यकाल के पहले वर्ष 2016-17 के दौरान संघीय आयकर के तौर पर महज 750 अमेरिकी डॉलर का भुगतान किया। न्यूयॉर्क टाइम्स में सोमवार को प्रकाशित एक...

offline
ट्रंप ने 2016-17 में आयकर के रूप में 750 डालर का भुगतान किया
Mrinal Sinha एजेंसी , नई दिल्ली
Mon, 28 Sep 2020 2:16 PM

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में अपने कार्यकाल के पहले वर्ष 2016-17 के दौरान संघीय आयकर के तौर पर महज 750 अमेरिकी डॉलर का भुगतान किया। न्यूयॉर्क टाइम्स में सोमवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। अखबार के अनुसार यह रिपोर्ट ट्रंप और उनकी कंपनियों के दो दशक के रिकार्ड पर आधारित है। रिपोर्ट के अनुसार बीते 15 वर्षा में से 10 वर्ष ट्रंप ने कोई आयकर भुगतान नहीं किया। 

दूसरी तरफ ट्रम्प ने व्हाइट हाऊस में एक संवाददाता सम्मेलन में अखबार में छपी रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इस खबर को “फेक न्यूज” बताकर खारिज करते हुए कहा था कि वह करों का भुगतान करते हैं तथा उनका आयकर रिटर्न देखा जा सकता है और यह काफी समय से यह ऑडिट हो रहा है।

ट्रम्प अपने व्यवसाय से संबंधित दस्तावेजों को साझा करने से इनकार करने के लिए कानूनी चुनौतियों का सामना  कर रहे है। वह 1970 के बाद से अपने कर के रिटर्न को सार्वजनिक नहीं करने वाले  पहले राष्ट्रपति हैं।
 

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

विदेश की अगली ख़बर पढ़ें
America President Donald Trump
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें