ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड चक्रधरपुरचक्रधरपुर मंडल के स्टेशन से गुजरेगी छह ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनें

चक्रधरपुर मंडल के स्टेशन से गुजरेगी छह ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनें

गर्मी छुट्टी में रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुये कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इसमें छह ट्रेनें चक्रधरपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होकर गुजरेगी। जिसका लाभ यहां के...

चक्रधरपुर मंडल के स्टेशन से गुजरेगी छह ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनें
हिन्दुस्तान टीम,चक्रधरपुरFri, 23 Mar 2018 04:37 PM
ऐप पर पढ़ें

गर्मी छुट्टी में रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुये कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इसमें छह ट्रेनें चक्रधरपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होकर गुजरेगी। जिसका लाभ यहां के यात्रियों को मिलेगा। रेलवे द्वारा चलाये जाने वाली ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों में सप्ताह में एक दिन शनिवार को चलने वाली ट्रेन नंबर 02822 संतरगाछी-पुणे संतरगाछी स्पेशल ट्रेन से मार्च माह में 24 और 31 मार्च को चलेगी।

वहीं मई माह की 5, 12, 19 और 26 तारीख को चलेगी। जून में 2, 9, 16, 23 व 30 जून को चलेगी। ट्रेन नंबर 02821 पुणे-संतरगाछी एसी साप्ताहिक स्पेशल 26 मार्च को छुटेगी और यह ट्रेन 2 अप्रैल, 9, 16, 23 व 30 अप्रैल को चलेगी। वहीं मई माह में 7, 14, 21 व 28 अप्रैल और जून के 4, 11, 18 व 25 जून के अलावा 2 जुलाई को चलेगी। प्रत्येक सोमवार चलने वाली ट्रेन नंबर 08061 शालीमार-जयपुर साप्ताहिक एसी स्पेशल ट्रेन शालीमार ट्रेन मार्च माह में अपने तीन फेरे 5, 12 व 19 को पूरे कर लिये हैं। वहीं अब 26 तारीख को छुटेगी। अप्रैल के 2, 9, 16, 23, 30 व मई के 7, 14, 21, 28 मई और जून के 4, 11, 18, 25 तारीख को छुटेगी। ट्रेन नंबर 08062 जयपुर-शालीमार साप्ताहिक एसी स्पेशल ट्रेन जयपुर से प्रत्येक बुधवार मार्च के 21 व 28 तारीख को छुटेगी। अप्रैल के 4, 11, 18, 25 तारीख को छुटेगी। मई के 2, 9, 16, 23 व 30 मई को छुटेगी। ट्रेन नंबर 02846 हटिया-पुणे साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल हटिया से प्रत्येक बुधवार मार्च के 21 व 28, अप्रैल के 4, 11, 18, 25 और मई माह के 2, 9, 16, 23 व 30 मई तथा जून माह के 6, 13, 20, 27 तारीख को छुटेगी। ट्रेन नंबर 02845 पुणे-हटिया साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल पुणे से प्रत्येक शुक्रवार मार्च के 23, 30 मार्च, अप्रैल माह के 6, 13, 20, 27 तारीख को छूटेगी। मई माह के 4, 11, 18, 25, जून माह के 1, 8, 15, 22, 29 तारीख को छुटेगी। ट्रेन नंबर 08793 दुर्ग-पटना होली स्पेशल, ट्रेन नंबर 02838 संतरागाछी से हापा (प्रत्येक शुक्रवार) 30 मार्च को छुटेगी। ट्रेन नंबर 02839 हापा से संतरागाछी 5 मार्च से 2 अप्रैल तक चल रही है। ट्रेन नंबर 00834 संतरागाछी-अहमदाबाद साप्ताहिक एसी स्पेशल यह ट्रेन (प्रत्येक शुक्रवार) संतरागाछी से हापा के लिए 6 अप्रैल से 29 जून तक 02834 नम्बर के साथ चलेगी। ट्रेन नंबर 00833 अहमदाबाद-सांतरागाछी साप्ताहिक एसी स्पेशल ट्रेन (प्रत्येक सोमवार) हापा से संतरागाछी के लिए 9 अप्रैल से 2 जुलाई तक 02833 नम्बर के साथ चलेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें