ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादभुवनेश्वर गरीब रथ व धनबाद-पटना इंटरसिटी रद्द

भुवनेश्वर गरीब रथ व धनबाद-पटना इंटरसिटी रद्द

कोरोना के प्रकोप को देखते हुए रेलवे ने धनबाद से चलनेवाली दो ट्रेनों को रद्द कर दिया है। 13331-13332 धनबाद-पटना इंटरसिटी 31 मार्च और 12831-12832 धनबाद-भुवनेश्वर गरीब रथ एक्सप्रेस एक अप्रैल तक नहीं...

भुवनेश्वर गरीब रथ व धनबाद-पटना इंटरसिटी रद्द
हिन्दुस्तान टीम,धनबादFri, 20 Mar 2020 03:15 AM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना के प्रकोप को देखते हुए रेलवे ने धनबाद से चलनेवाली दो ट्रेनों को रद्द कर दिया है। 13331-13332 धनबाद-पटना इंटरसिटी 31 मार्च और 12831-12832 धनबाद-भुवनेश्वर गरीब रथ एक्सप्रेस एक अप्रैल तक नहीं चलेगी। पूर्व मध्य रेलवे ने गुरुवार को स्थगित करने के लिए 18 ट्रेनों की सूची जारी की है। इसमें ये दोनों ट्रेनें शामिल हैं।

रेलवे बोर्ड के आदेश पर जोन ने उन ट्रेनों को स्थगित किया है, जिसमें बुकिंग कम है। किऊल में चल रही इंटरलॉकिंग के कारण रेलवे ने धनबाद-पटना इंटरसिटी को पहले ही 19 मार्च से 31 मार्च तक वाया गोमो-गया होकर चलाने की निर्णय लिया था। लेकिन शुक्रवार से पटना इंटरसिटी को पूरी तरह से रद्द रखने की घोषणा कर दी गई। धनबाद-भुवनेश्वर गरीब रथ एक्सप्रेस धनबाद से 21, 23, 25, 28 व 30 मार्च तथा एक अप्रैल को नहीं चलेगी। वापसी में भुनेश्वर से यह ट्रेन 20, 22, 24, 27, 29 और 31 मार्च को नहीं चलेगी। कोडरमा-हजारीबाग टाउन होकर चलनेवाली रांची-पटना साप्ताहिक ट्रेन भी मार्च में नहीं चलेगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि अभी कुछ और ट्रेन रद्द हो सकती हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें