ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादहावड़ा-ऋषिकेश दून स्पेशल का फेरा 30 जून तक बढ़ा

हावड़ा-ऋषिकेश दून स्पेशल का फेरा 30 जून तक बढ़ा

मई और जून में भी धनबादवासी हरिद्वार और योग नगरी ऋषिकेश की यात्रा कर सकेंगे। रेलवे ने धनबाद होकर चलनेवाली हावड़ा-ऋषिकेश दून स्पेशल का फेरा 30 जून तक...

हावड़ा-ऋषिकेश दून स्पेशल का फेरा 30 जून तक बढ़ा
हिन्दुस्तान टीम,धनबादSun, 11 Apr 2021 03:25 AM
ऐप पर पढ़ें

धनबाद मुख्य संवाददाता

मई और जून में भी धनबादवासी हरिद्वार और योग नगरी ऋषिकेश की यात्रा कर सकेंगे। रेलवे ने धनबाद होकर चलनेवाली हावड़ा-ऋषिकेश दून स्पेशल का फेरा 30 जून तक बढ़ा दिया है। इससे पहले ट्रेन को एक मई तक ही चलाने की घोषणा हुई थी। लिहाजा यात्री एक मई के बाद की यात्रा के लिए बुकिंग नहीं करा पा रहे थे।

एक मई के बाद की तिथियों के लिए टिकट नहीं मिलने से ऐसी चर्चा भी परवान चढ़ रही थी कि मई में दून स्पेशल को बंद कर दिया जाएगा लेकिन सभी चर्चाओं पर विराम लगाते हुए रेलवे ने 03009 हावड़ा-ऋषिकेश दून स्पेशल को 30 जून तक और 03010 ऋषिकेश-हावड़ा दून स्पेशल को एक जुलाई तक चलाने की मंजूरी दे दी है। अगले एक-दो दिनों में विस्तारित अवधि के लिए टिकट कटेंगे। आसनसोल-झाझा मेन लाइन होकर चलने वाली कुंभ स्पेशल और उपासना स्पेशल को भी जून तक विस्तार दिया गया है। ये दोनों ट्रेनें भी 30 जून और एक जुलाई तक चलेंगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें