ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादरेलकर्मियों के पास की वैधता अवधि 31 जुलाई तक बढ़ी

रेलकर्मियों के पास की वैधता अवधि 31 जुलाई तक बढ़ी

कोरोना महामारी के कारण पूरे देश में चल रहे लॉकडाउन को देखते हुए रेल कर्मचारियों को मिलने वाले पास-पीटीओ की वैधता अवधि 31 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। 31 मई को जिन कर्मियों के पास-पीटोओ की वैद्यता समाप्त...

रेलकर्मियों के पास की वैधता अवधि 31 जुलाई तक बढ़ी
हिन्दुस्तान टीम,धनबादSun, 07 Jun 2020 02:38 AM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना महामारी के कारण पूरे देश में चल रहे लॉकडाउन को देखते हुए रेल कर्मचारियों को मिलने वाले पास-पीटीओ की वैधता अवधि 31 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। 31 मई को जिन कर्मियों के पास-पीटोओ की वैद्यता समाप्त हो गई थी उनकी वैद्यता स्वत: बढ़ जाएगी। इसका लाभ धनबाद रेल मंडल के 21 हजार रेलकर्मियों के साथ-साथ करीब 50 हजार सेवानिवृत्त रेलकर्मियों को मिलेगा। हालांकि फिलहाल का मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन बंद है। लिहाजा दो माह के समय विस्तार का लाभ रेलकर्मी ले पाएंगे या नहीं यह अभी कहना मुश्किल है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें