युवाओं को बताए गए कराटे के गुर

अशिहारा कराटेकार प्रतिभागियों की वार्षिक ग्रेडिंग को लेकर कैम्प का आयोजन सिझुवा स्कूल के ग्राउंड में रविवार को किया गया। जिसका उद्घाटन बरकट्ठा विधायक जानकी प्रसाद यादव ने जिले के प्रसिद्ध कराटेकार स्व प्रभाकर चतुर्वेदी के चित्र पर पुष्पांजलि व गुब्बारे उड़ाकर किया। उन्होंने कहा कि कराटे की कला जानने वाला व्यक्ति बिना हथियार के अपनी रक्षा कर सकते हैं। यह ऐसी कला है जिसके जानने वाले दुश्मनों को आसानी से सबक सिखा सकते हैं। उन्होंने कराटे को बढ़ावा देने में हरसम्भव मदद का भरोसा दिया। शिविर का आयोजन कमल क्लब के अध्यक्ष अभिषेक कुमार के नेतृत्व में किया गया था। ग्रेडिंग में बोकारो और हजारीबाग के 132 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें लड़कियों की संख्या 50 के करीब थी। भारत के कराटे प्रमुख सिहान चिन्मय दुबे और राज्य प्रमुख प्रत्यक्षा प्रिय ने प्रतिभागियों को कराटे के विभिन्न कलाओं का गुर सिखाए। कहा कि कराटे के प्रति लड़कियों का झुकाव बढ़ा है। यही वजह है कराटे के कला में दक्ष युवतियां मुकाम हासिल कर रही है। ऑपरेशन हेड किशोर सिन्हा ने शाखा प्रमुख अभिषेक कुमार का आभार व्यक्त किया। मौके पर विधायक प्रतिनिधि रंजीत कुमार मेहता, आशीष मेहता, मनीष सिंह, सुरेश सोनी, नीलम प्रसाद, सुबोध शर्मा, आरती चतुर्वेदी, रोहित मेहता, वांकिंम दत्त, उमेश साव, मिथुन दास, मंडल अध्यक्ष जयनन्दन मेहता, उदयभान नारायण सिंह, अशोक कपरदार, मनोहर राम, संतोष मेहता, सुलोचना देबी, सुनील मेहता, सुरेश मेहता, चन्दरधारी प्रसाद, अवध किशोर मेहता, राधाबल्लभ मिंज, सेवलाल समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे।

READ SOURCE
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें