पोक्सो मामले में बच्चों का बयान तुरंत दर्ज हो : जज

खूंटी, प्रतिनिधि।
नालसा व झालसा के निर्देशन में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बहू हितधारक कार्यक्रम का आयोजन रविवार को डालसा के सभागार में किया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सत्य प्रकाश ने कहा कि यह इस वर्ष का दूसरा कार्यक्रम है। इसमें सभी विभागों को अपना दायित्व कानून के दायरे में रहकर पूर्ण करना है।

उन्होंने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं। बच्चों के साथ हो रहे अपराध को किस प्रकार से रोका जाए, कैसे बच्चों को न्याय प्राप्त हो, इस पर हमें विचार करना है। कहा कि समाज के मुख्य धारा से बच्चे को किस प्रकार जोड़ा जाए और उसके परिवार को किस तरह का कानूनी सहयोग देना है, उसी पर यह कार्यक्रम आधारित है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ग्रामीण या शहरी क्षेत्र हो जिले के सभी थानों द्वारा लोगों को जागरूक किया जाता है। इससे बच्चों को पुलिस के रूप में नहीं, बल्कि एक अभिभावक के रूप में काम करना है।

जिला जज प्रथम ने कहा कि पोक्सो मामले में बच्चों का बयान तुरंत दर्ज हो। उसे सभी प्रकार के भय से मुक्त कराना होगा। 16 से 18 वर्ष के बच्चों का तुरंत मेडिकल हो, इसके लिए सीएस को ध्यान देना होगा। वहीं, डालसा सचिव मनोरंजन कुमार ने कहा कि हम सभी को मिलकर सहयोगात्मक व्यवहार के साथ बच्चों के हित को ध्यान में रखकर काम करना होगा।

मौके पर सभी विभागों से आए पदाधिकारी ने अपनी-अपनी समस्याओं को रखा। इस दौरान सभी बिंदुओं पर समाधान निकाला गया। साथ ही आगे आने वाली समस्याओं को भी झालसा के माध्यम से निदान निकाला जाएगा। इस कार्यक्रम में जिले के पुलिस उपाधीक्षक सह डालसा सदस्य जिला जज प्रथम संजय कुमार, किशोर न्याय बोर्ड के न्याययिक दंडाधिकारी एसडीजेएम, सिविल सर्जन, डीएसपी खूंटी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी तनुश्री सरकार, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एवं सचिव, बाल कल्याण समिति के सदस्य, किशोर न्याय के सदस्य एवं पोक्सो केस में पीड़िताओं को सहयोग प्रदान करने वाले लोग उपस्थित थे।

READ SOURCE
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें