तरण और सौरव ने जमशेदपुर को विजेता बनाया

तरण मारवाह (नाबाद 60) की शानदार बल्लेबाजी के बाद सौरव सिंह (तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर जमशेदपुर ने चांडिल को रोमांचक टी-20 मुकाबले में तीन रनों से हरा विजेता बनने का गौरव हासिल किया।

जमशेदपुर की पारी : बीएसएल मैदान में खेले गए इस मैच में जमशेदपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 168 रनों का स्कोर खड़ा किया।

तरण मारवाह ने तीन चौके व एक छक्के की मदद से नाबाद 60 रनों की पारी खेली, जबकि शुभम ने चार चौके व दो छक्के की मदद से 30 और सौरव सिंह ने दो चौके व एक छक्के की मदद से 20 रनों का योगदान दिया।

विपक्षी गेंदबाज जोगेश ने दो तथा देव ने एक विकेट लिए।

चांडिल की पारी : जवाब में चांडिल की टीम काफी उतार-चढ़ाव के बावजूद 20 ओवर में छह विकेट पर 165 रन ही बना सकी। शिबू ने 46, चंदन ने 30 व राजेश ने 20 रन बनाए। जमशेदपुर की ओर से सौरव सिंह ने तीन विकेट लिए।

विजेता टीम के तरुण मारवाह को मैन ऑफ द मैच और सौरव सिंह को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया।

READ SOURCE
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें