ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरट्रैकमैनों के लिए यूनियन ने की पेयजल की व्यवस्था

ट्रैकमैनों के लिए यूनियन ने की पेयजल की व्यवस्था

चक्रधरपुर रेल मंडल में कार्यरत ट्रैकमैन के लिए ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन ने ठंडा पेयजल की व्यवस्था की। भीषण गर्मी में ठंडा पेयजल की व्यवस्था किए जाने से ट्रैकमैन ने यूनियन के प्रति हर्ष...

ट्रैकमैनों के लिए यूनियन ने की पेयजल की व्यवस्था
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSat, 15 Jun 2019 04:26 PM
ऐप पर पढ़ें

चक्रधरपुर रेल मंडल में कार्यरत ट्रैकमैन के लिए ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन ने ठंडा पेयजल की व्यवस्था की। भीषण गर्मी में ठंडा पेयजल की व्यवस्था किए जाने से ट्रैकमैन ने यूनियन के प्रति हर्ष व्यक्त किया।

ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन के राष्ट्रीय सहायक महामंत्री चांद मोहम्मद ने कहा कि मंडल के सभी सेक्शन में ट्रैक मेंटेनर तीनों मौसम के विपरीत ट्रैक पर ईमानदारी से काम करते हैं। लेकिन रेलवे द्वारा उन्हें कोई सुविधा नहीं दी जाती है, लेकिन भीषण गर्मी को देखते हुए उन्हें यूनियन द्वारा जगह-जगह पर 20-20 लीटर की ठंडा पानी का जार उन्हें मुहैया कराया जा रहा है। ताकि ट्रैक पर काम के दौरान उन्हें पानी के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े। उन्होंने कहा कि यूनियन द्वारा दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची मंडल तथा चक्रधरपुर मंडल में इस तरह की सुविधा दी जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें