छह खिलाड़ी व एक कोच बेंगलुरू से वोट देने आएंगे रांची

22 सितंबर को निर्धारित झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव में इस बार लगभग दो दर्जन रणजी खिलाड़ी पहली बार वोट करेंगे। इन खिलाड़ियों में छह ऐसे खिलाड़ी हैं, जो वर्तमान में झारखंड टीम के संभावित खिलाड़ियों के साथ बेंगलुरू में हैं।

इन खिलाड़ियों में बल्लेबाज सौरभ तिवारी, ईशांक जग्गी व कुमार देवब्रत तथा गेंदबाज शहबाज नदीम, वरुण एरॉन और राहुल शुक्ला शामिल हैं। खबर है कि ये सभी खिलाड़ी 21 सितंबर को रांची आएंगे और 22 सिंतबर को अपना वोट देकर उसी दिन बेंगलुरू के लिए रवाना हो जाएंगे। इन खिलाड़ियों के साथ गेंदबाजी कोच एसएस राव भी वोट देने आएंगे, क्योंकि वे भी जेएससीए के सदस्य हैं।

इस बार जेएससीए चुनाव की क्या स्थिति है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि चेन्नई में रह रहे जेएससीए के एक वोटर (टाटा स्टील के पूर्व अधिकारी) को एक वोट के लिए हवाई टिकट से लेकर होटल तक की सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही गई है।

READ SOURCE
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें