कर्नाटक के खिलाफ झारखंड की करारी हार

अपने स्टार गेंदबाज वरुण एरॉन की धुनाई के बाद बल्लेबाजों के घटिया प्रदर्शन के कारण झारखंड को विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में कर्नाटक के खिलाफ 123 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है।

कर्नाटक की पारी : गुरुवार को बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मेजबान कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में नौ विकेट पर 285 रनों का स्कोर खड़ा किया।

सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 29 रन बनाकर आउट हुए, जबकि देवदत्त पाडिकल 58, मनीष पांडेय 52 और पवन देशपांडे ने 59 गेंदों पर सात चौके व एक छक्के की मदद से 70 रनों की आक्रामक पारी खेली।

झारखंड की पारी : जवाब में झारखंड की पूरी टीम 37.5 ओवर में 162 रनों पर सिमट गई। सौरभ तिवारी ने छह चौके की मदद से सर्वाधिक 43 रन बनाए, जबकि सलामी बल्लेबाज आनंद सिंह ने 32, विराट सिंह 21 और हरफनमौला अनुकूल राय ने 26 रनों का योगदान दिया। कप्तान ईशान किशन 11 रन बनाकर आउट हुए। टीम के चार बल्लेबाज दहाई अंक तक भी नहीं पहुंच पाए।

READ SOURCE
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें