झारखंड की जीत में सौरभ तिवारी का नाबाद अर्द्धशतक

खब्बू बल्लेबाज सौरभ तिवारी (नाबाद 61) और कुमार देवब्रत (56) की बेहतरीन अर्द्धशतकीय पारी की मदद से झारखंड ने हैदराबाद को छह विकेट से हरा विजय हजारे ट्रॉफी ग्रुप ए के मैच में दूसरी जीत दर्ज की।

इस जीत से झारखंड के चार मैचों में आठ अंक हो गए हैं। मालूम हो कि आरंभिक दो मैचों में झारखंड को हार का सामना करना पड़ा था, जबकि पिछले मैच में उसने केरल को हरा पहली जीत दर्ज की थी।

हैदराबाद की पारी : शनिवार को बेंगलुरू में खेले गए 34-34 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने सात विकेट पर 192 रनों का स्कोर खड़ा किया।

रायडू का अर्द्धशतक : भारतीय टीम में वापसी की जुगत में भिड़े बल्लेबाज अंबाती रायडू ने 54 गेंदों पर तीन चौके व चार छक्के की मदद से 69 रनों की पारी खेली, जबकि तन्मय अग्रवाल ने 34 रन बनाए।

झारखंड की गेंदबाजी : झारखंड की ओर से तेज गेंदबाज राहुल शुक्ला और बायें हाथ के फिरकी गेंदबाज अनुकूल राय ने दो-दो तथा विवेकानंद तिवारी, वरुण एरॉन और उत्कर्ष सिंह ने एक-एक विकेट अपने नाम किए।

झारखंड की बल्लेबाजी : जवाब में झारखंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उत्कर्ष सिंह (01) के रूप में पहला विकेट महज 10 रन के कुल योग पर गिर गया था, लेकिन इसके बाद अन्य बल्लेबाजों ने जिम्मेदारी से खेलते हुए झारखंड को 33.4 ओवर में छह विकेट पर 193 रनों के लक्ष्य तक पहुंचा दिया।

कुमार देवब्रत ने 55 गेंदों पर पांच चौके व चार छक्के की मदद से 56 रनों की पारी खेली, जबकि सलामी बल्लेबाज आनंद सिंह ने 15 और कप्तान ईशान किशन ने 31 रन बनाए।

नाबाद रहे सौरभ और विराट : चार विकेट गिरने के बाद झारखंड के दो खब्बू बल्लेबाज सौरभ तिवारी और विराट सिंह ने पांचवें विकेट के लिए 78 रनों की अविजित साझेदारी कर झारखंड को जीत की मंजिल तक पहुंचा दिया।

सौरभ ने 47 गेंदों पर सात चौके व एक छक्के की मदद से नाबाद 61 रन बनाए, जबकि विराट सिंह ने 30 गेंदों पर एक चौके की मदद से नाबाद 24 रनों का योगदान दिया।

हैदराबाद की ओर से सी मिलिंद ने दो तथा के रायडू और तिलक वर्मा ने एक-एक सफलता अर्जित की।

READ SOURCE
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें