ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरबंडामुंडा रेलवे अस्पताल में वातानुकूलित मर्ग हाउस शुरू

बंडामुंडा रेलवे अस्पताल में वातानुकूलित मर्ग हाउस शुरू

चक्रधरपुर रेल मंडल के बंडामुंडा रेलवे अस्पताल में बुधवार को वातानुकूलित मर्ग हाउस का लोकार्पण किया गया। मौके पर बंडामुंडा रेलवे अस्पताल के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा. संतोष कुजूर, डिप्टी सीएमओ डा....

बंडामुंडा रेलवे अस्पताल में वातानुकूलित मर्ग हाउस शुरू
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरThu, 29 Oct 2020 05:31 PM
ऐप पर पढ़ें

चक्रधरपुर रेल मंडल के बंडामुंडा रेलवे अस्पताल में बुधवार को वातानुकूलित मर्ग हाउस का लोकार्पण किया गया। मौके पर बंडामुंडा रेलवे अस्पताल के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा. संतोष कुजूर, डिप्टी सीएमओ डा. डी मुर्मू, दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस तृणमूल कांग्रेस के केन्द्रीय संयुक्त महासचिव जहांगीर हक सहित कई मौजूद थे। मौके पर जहांगीर हक ने कहा कि बंडामुंडा रेलवे अस्पताल का इलाका काफी बड़ा है। आये दिन दुर्घटना होने या फिर किसी की इलाज के दौरान मौत होने पर शव रखने में काफी परेशानी होती थी। इसको लेकर उन्होंने दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा. पूरन मल को ज्ञापन दिया था। इसके बाद उनके आदेश पर बंडामुंडा अस्पताल के मर्ग हाउस को वातानुकूलित किया गया है। उन्होंने कहा कि रेलवे अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सक बहाली सहित अन्य मुद्दों को लेकर भी चर्चा की गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें