ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरटाटानगर स्टेशन पर बिछड़े बच्चे मिले तो 1098 पर जानकारी दें

टाटानगर स्टेशन पर बिछड़े बच्चे मिले तो 1098 पर जानकारी दें

दो साल में सिर्फ टाटानगर रेलवे स्टेशन से चाइल्ड लाइन को भटके हुए 50 बच्चे मिले हैं। इसी के तहत चाइल्ड लाइन ने रेलवे स्टेशन पर रविवार को सभी कर्मचारियों के साथ बैठक की और बच्चों के संरक्षण और अधिकारों...

टाटानगर स्टेशन पर बिछड़े बच्चे मिले तो 1098 पर जानकारी दें
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरMon, 22 Jan 2018 06:07 PM
ऐप पर पढ़ें

दो साल में सिर्फ टाटानगर रेलवे स्टेशन से चाइल्ड लाइन को भटके हुए 50 बच्चे मिले हैं। इसी के तहत चाइल्ड लाइन ने रेलवे स्टेशन पर रविवार को सभी कर्मचारियों के साथ बैठक की और बच्चों के संरक्षण और अधिकारों के बारे में बताया। लोगों को चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 के बारे में जागरूक किया गया। चाइल्ड लाइन की समन्वयक जूली राउत ने बताया कि बच्चा अगर लापता, खोया हुआ या किसी ढाबे या दुकान पर काम करता दिखे तो तुरंत 1098 पर सूचना दें। मौके पर स्टेशन डायरेक्टर, जीआरपी, आरपीएफ, टीटीई, रेल डीएसपी, सीओ, डीसीपीओ चंचल कुमारी, बाल कल्याण समिति की प्रमुख प्रभा जायसवाल व अन्य मौजूद रहे।इन योजनाओं पर हुआ विचार : प्लेटफॉर्म पर विस्थापित एवं गुमशुदा बच्चों संबंधी जानकारी देने के लिए केंद्रीय शिकायत प्रणाली हो, स्टेशन के नजदीक एक बाल कल्याण समिति, चाइल्ड लाइन का टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1098 का बोर्ड या पोस्टर स्टेशन पर सभी जगह लगने चाहिए। यदि कोई किसी बच्चे को भीख मांगते, बाल श्रम करते, कूड़ा उठाते या गुमशुदा दिखे तो जानकारी दें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें