ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुररेलवे में सहायक लोको पायलट बनेंगे

रेलवे में सहायक लोको पायलट बनेंगे

रेलवे के टैक्निकल कैटेगरी में 18 सौ ग्रेड पे पर कार्यरत कर्मचारी जल्द ही सहायक लोको पायलट...

रेलवे में सहायक लोको पायलट बनेंगे
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSat, 09 Nov 2019 01:49 AM
ऐप पर पढ़ें

रेलवे के टैक्निकल कैटेगरी में 18 सौ ग्रेड पे पर कार्यरत कर्मचारी जल्द ही सहायक लोको पायलट बनेंगे। नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे की लगातार पर टैक्निकल कैटेगरी के रेलकर्मियों को यह अवसर मिलेगा। रेलवे बोर्ड के सचिव ने 30 अक्तूबर को यह आदेश जारी किया है। बोर्ड का आदेश पत्र दक्षिण-पूर्व जोन में एनएफआईआर के सहायक महामंत्री एसआर मिश्रा के पास आया है। उन्होंने कहा कि रेलवे की नई योजना से टाटानगर व चक्रधरपुर मंडल के सैकड़ों शिक्षित एवं तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त रेलकर्मी विभागीय प्रमोशन परीक्षा से ग्रेड बदल सकते हैं। इससे आर्थिक लाभ होने के साथ कई तरह की सुविधाएं बढ़ जाएंगी। मिश्रा ने बताया कि सहायक लोको पायलट के रिक्त पदों को भरने के लिए एनएफआईआर ने रेलवे बोर्ड में यह मुद्दा उठाया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें