ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरबिहार-यूपी के यात्रियों को मिलेगा ट्रेन में खाना

बिहार-यूपी के यात्रियों को मिलेगा ट्रेन में खाना

टाटा-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस साप्ताहिक ट्रेन में सोमवार से पेंट्रीकार की सुविधा शुरू हो गई। इससे छह राज्यों (झारखंड, बिहार, यूपी, उत्तराखड़, हरियाण एवं पंजाब) में 1749 किमी की लंबी दूरी तय...

बिहार-यूपी के यात्रियों को मिलेगा ट्रेन में खाना
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरTue, 21 Aug 2018 05:11 PM
ऐप पर पढ़ें

टाटा-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस साप्ताहिक ट्रेन में सोमवार से पेंट्रीकार की सुविधा शुरू हो गई। इससे छह राज्यों (झारखंड, बिहार, यूपी, उत्तराखड़, हरियाण एवं पंजाब) में 1749 किमी की लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन में यात्रियों को सहूलियत होगी।

इस दौरान टाटानगर के क्षेत्रीय रेल प्रबंधक विकास कुमार, स्टेशन निदेशक एचके बलमुचू, वाणिज्य निरीक्षक शंकर झा, ओपी शर्मा एवं आरएन मिश्रा, आरपीएफ इंस्पेक्टर एमके सिंह, जीआरपी प्रभारी एसएन झा मौजूद थे। इस्पात व यशवंतपुर एक्सप्रेस के संचालक को टाटा-अमृतसर जलियांवाला बाग की पेंट्रीकार का जिम्मा रेलवे व आईआरसीटीसी ने सौंपा है। इससे सिख नेताओं ने एआरएम समेत अन्य रेल अधिकारियों के प्रयास की सराहना की है।

पेंट्रीकार में गुब्बारा: जलियांवाला बाग एक्सप्रेस में पेंट्रीकार लगने की सूचना पर दर्जनों सिख नेता टाटानगर स्टेशन पहुंचे। पेंट्रीकार को गुब्बारे व फूल मालाओं से खुद सजाया। सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष गुरुमुख सिंह मुख्खे, सरदार शैलेन्द्र सिंह, नरेन्द्र पाल सिंह भाटिया, सतनाम सिंह गंभीर, गुरुदेव सिंह राजा व कुलवंत सिंह बंटी ट्रेन रवाना होने तक स्टेशन पर सक्रिय थे।

सांसद-विधायक सम्मानित: भाजपा और सिख नेताओं ने जलियांवाला बाग एक्सप्रेस में पेंट्रीकार के लिए सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक मेनका सरदार एवं भाजपा के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार को माला पहनाकर सम्मानित किया है। सांसद ने जलियांवाला बाग ट्रेन में पेंट्रीकार के लिए रेलमंत्री को दर्जनों पत्र दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें