ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरसेफ होम में रहेंगे रेलवे के कोरोना मरीज

सेफ होम में रहेंगे रेलवे के कोरोना मरीज

चक्रधरपुर मंडल रेलवे अब टाटानगर आरपीएफ बैरक स्थित क्वारेंटाइन सेंटर को सेफ होम बनाएगा, जहां कोरोना के बगैर लक्षण वाले मरीजों को रखा...

सेफ होम में रहेंगे रेलवे के कोरोना मरीज
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरWed, 05 Aug 2020 06:04 PM
ऐप पर पढ़ें

चक्रधरपुर मंडल रेलवे अब टाटानगर आरपीएफ बैरक स्थित क्वारेंटाइन सेंटर को सेफ होम बनाएगा, जहां कोरोना के बगैर लक्षण वाले मरीजों को रखा जाएगा। मंगलवार को चक्रधरपुर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसके मित्रा व टाटानगर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसके बेहरा ने आरपीएफ बैरक का निरीक्षण किया और बेड समेत अन्य सुविधाओं का जायजा लेकर बगैर लक्षण वाले मरीजों को रखने का आदेश दिया है। वहीं, कोरोना ड्यूटी वाले डॉक्टर व पारा मेडिकल कर्मचारियों को स्टेशन के रिटायरिंग रूम और ऑफिसर्स रेस्ट हाउस में ठहराने की योजना बनी है। निरीक्षण में चक्रधरपुर मंडल मेंस कांग्रेस के संयोजक शशि मिश्रा व अन्य रेलकर्मी शामिल थे। मेंस कांग्रेस नेता ने कोविड केयर या सेफ होम बनाने की मांग पर ज्ञापन दिया था, क्योंकि जिला सर्विलांस विभाग के कोविड या आईसोलेशन वार्ड में पॉजिटिव रेलकर्मियों को दिक्कत हो रही थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें