ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरजनशताब्दी में चाईबासा व सीनी स्टेशन पर से भी करेंट टिकट

जनशताब्दी में चाईबासा व सीनी स्टेशन पर से भी करेंट टिकट

बड़बिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस में अब चाईबासा और सीनी स्टेशन से यात्रियों को करेंट टिकट की सुविधा...

जनशताब्दी में चाईबासा व सीनी स्टेशन पर से भी करेंट टिकट
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरMon, 13 Aug 2018 07:18 PM
ऐप पर पढ़ें

बड़बिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस में अब चाईबासा और सीनी स्टेशन से यात्रियों को करेंट टिकट की सुविधा मिलेगी। यात्री सुविधा में चक्रधरपुर रेल मंडल ने टिकट बुकिंग प्रावधान में फेरबदल किया है। अभी बड़बिल के बाद सिर्फ टाटानगर स्टेशन पर जनशताब्दी एक्सप्रेस के लिए करेंट टिकट बुकिंग की सुविधा थी। जबकि, ट्रेन में दर्जनों सीट खाली रह जाते थे। नए प्रावधान से यात्रियों को सहूलियत होगी और ट्रेन में सीट खाली नहीं रहेगी। इससे चक्रधरपुर रेल मंडल का राजस्व बढ़ेगा। 10 अगस्त को चक्रधरपुर मंडल के वाणिज्य प्रबंधक प्रशांत कुमार ने यह आदेश सीनी व चाईबासा स्टेशन पर भेजा है। जनशताब्दी एक्सप्रेस की टिकट बुकिंग का नया सिस्टम 17 अगस्त से लागू होगा। इससे रेलवे सीनी व चाईबासा स्टेशन पर आरक्षित टिकट बुकिंग का समय भी बदलेगा। ताकि, दोनों स्टेशनों से जनशताब्दी एक्सप्रेस में यात्रा शुरू करने वालों को ट्रेन ड्यूटी टीटीई को जुर्माना देकर अब ईएफटी न बनवाना पड़े। यात्री संगठनों की मांग पर रेलवे ने ग्रामीण क्षेत्र के लिए बड़बिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस की टिकट बुकिंग व्यवस्था में बदलाव कर रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें