ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरटाटानगर स्टेशन पर खुले चार स्टॉल और दो रेस्टोरेंट

टाटानगर स्टेशन पर खुले चार स्टॉल और दो रेस्टोरेंट

ट्रेनों के स्पीड पकड़ने के साथ टाटानगर रेलवे स्टेशन पर खनपान की सुविधा शुरू हो गई। शुक्रवार को स्टेशन पर यात्रियों के लिए चार स्टॉल और दो रेस्टोरेंट खुल गए, ताकि ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों को...

टाटानगर स्टेशन पर खुले चार स्टॉल और दो रेस्टोरेंट
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSat, 24 Oct 2020 07:21 PM
ऐप पर पढ़ें

ट्रेनों के स्पीड पकड़ने के साथ टाटानगर रेलवे स्टेशन पर खनपान की सुविधा शुरू हो गई। शुक्रवार को स्टेशन पर यात्रियों के लिए चार स्टॉल और दो रेस्टोरेंट खुल गए, ताकि ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों को खानपान की दिक्कत न हो। रेलवे ने कोरोना लॉकडाउन शुरू होने पर सभी स्टॉलों को बंद करा दिया था। लेकिन हावड़ा-मुंबई समेत ओडिशा-दिल्ली मार्ग पर ट्रेन चलने पर रेलवे बोर्ड ने 1 जून से स्टेशन पर खानपान सेवा को राज्य सरकार की शर्तों पर शुरू करने का आदेश दिया था। परन्तु यात्रियों की संख्या में कम होने के कारण कोई स्टॉल नहीं खुला। इधर, टाटानगर से ट्रेनों की संख्या 15 हो गई तो चक्रधरपुर मंडल वाणिज्य विभाग ने स्टॉल खोलने का दबाव बनाया, जिससे 12 में से चार स्टॉल अभी खुले हैं। अन्य को संचालक ने जल्द खोलने का आश्वासन दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें