ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुररेलवे में नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाला धराया

रेलवे में नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाला धराया

टाटानगर स्टेशन पोस्ट के आरपीएफ इंस्पेक्टर एमके साहू ने रेलवे में नौकरी का झांसा...

रेलवे में नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाला धराया
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरFri, 15 Jan 2021 06:41 PM
ऐप पर पढ़ें

टाटानगर स्टेशन पोस्ट के आरपीएफ इंस्पेक्टर एमके साहू ने रेलवे में नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले कोवाली निवासी गोलक बिहारी साहू को पकड़कर परसूडीह पुलिस को सौंप दिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया। घटना बुधवार शाम की है। स्टेशन चौक पर चाईबासा बस स्टैंड के पास हिरासत मे लिया था। परसूडीह थाना में धोखाधड़ी के तहत केस दर्ज हुआ है। इधर, आरपीएफ ने मामले से चक्रधरपुर मंडल मुख्यालय को अवगत कराया है। आरपीएफ की जांच व पूछताछ में आरोपी के पास से लेटरपैड, स्टांप व अन्य सामान बरामद हुआ है। परसूडीह थाना प्रभारी ने बताया आरोपी को जेल भेजा गया है। उसने खुद को रेल जीएम का रिश्तेदार बताकर कई लोगों से नौकरी के नाम पर ठगी की है। पूछताछ के दौरान एक युवती और एक पुरुष से नौकरी के नाम पर ठगी का दोष स्वीकार किया है। उसके अन्य सहयोगियों का पता लगाया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें