ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरगीतांजलि को आंदोलनकारियों ने रोका

गीतांजलि को आंदोलनकारियों ने रोका

जमशेदपुर। हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्साप्रेस पश्चिम बंगाल के कोलाघाट स्टेशन के पास किसानो के रेल...

गीतांजलि को आंदोलनकारियों ने रोका
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरThu, 18 Feb 2021 09:30 PM
ऐप पर पढ़ें

जमशेदपुर। हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस गुरुवार को निर्धारित समय से 25 मिनट विलंब से टाटानगर स्टेशन पहुंची। भुवनेश्वर-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस भी ओड़िशा की लाइन में रुकने की सूचना है। क्योंकि ट्रेन टाटानगर स्टेशन पर तकरीबन डेढ़ घंटे की देरी से पहुंची थी।दअसल, किसानों के रेल रोको आंदोलन में शामिल लोगों ने पश्चिम बंगाल के कोलाघाट स्टेशन के पास गीतांजलि को रोक दी। इस कारण ट्रेन गुरुवार शाम तकरीबन पौने छह बजे टाटानगर पहुंची। लिहाजा टाटानगर से चक्रधरपुर, राउरकेला समेत छत्तीसगढ़ व महाराष्ट्र जाने वाले सैंकड़ों यात्रियों को बेवजह ट्रेन का इंतजार करना पड़ा।

हावड़ा-मुंबई व दिल्ली मार्ग के अन्य किसी ट्रेन पर रेल रोको आंदोलन का असर नहीं पड़ा। इधर, चक्रधरपुर मंडल के कोल्हान स्थित किसी जिले में आंदोलन बेअसर रहा। क्योंकि आरपीएफ के जवान रायरंगपुर, मनोहरपुर समेत अन्य मार्ग के छोटे स्टेशनों पर सुबह से सक्रिय थे। कई स्टेशनों पर अतिरिक्त जवानों की तैनाती हुई थी, लेकिन रेल मंडल के ओडिशा स्थित राउरकेला-बंडामुंडा और जुरूली-बड़बिल मार्ग में ट्रेनों को सांकेतिक रूप से समर्थकों द्वारा रोकने की सूचना है। गीतांजलि, अहमदाबाद और राजधानी एक्सप्रेस डाउन में भी गुरुवार सुबह लेट से टाटानगर आई थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें