ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरआरपीएफ बैरक में बनेगा आईसोलेशन वार्ड

आरपीएफ बैरक में बनेगा आईसोलेशन वार्ड

जमशेदपुर। टाटानगर के स्टेशन कीताडीह रोड स्थित आरपीएफ बैरक में 10 बेड का आईसोलेशन वार्ड बनेगा। जहां विभिन्न राज्यों से छुट्टी से आने वाले आरपीएफ के...

आरपीएफ बैरक में बनेगा आईसोलेशन वार्ड
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरThu, 22 Apr 2021 03:30 AM
ऐप पर पढ़ें

जमशेदपुर। कीताडीह रोड स्थित आरपीएफ बैरक में 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनेगा। जहां विभिन्न राज्यों से छुट्टी से आने वाले आरपीएफ जवानों व पदाधिकारियों को 72 घंटे तक क्वारंटाइन किया जाएगा। टाटानगर स्टेशन पोस्ट व बैरक निरीक्षण के दौरान चक्रधरपुर मंडल के सीनियर आरपीएफ कमांडेंट ओंकार सिंह ने यह आदेश दिया है। उन्होंने जवानों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए आइसोलेशन वार्ड की योजना बनाई है। टाटानगर रेलवे अस्पताल में पहले से 30 बेड की सुविधा उपलब्ध है। सीनियर कमांडेंट टाटानगर की सुरक्षा व्यवस्था पर संतुष्टि जताई। उन्होंने स्टेशन, यार्ड व ट्रेन ड्यूटी जवानों को आदेश दिया कि ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमण से खुद को बचाने पर भी ध्यान दें। निरीक्षण के दौरान सीनियर कमांडेंट ने जवानों की समस्या जानने का प्रयास किया। इससे जवान बिजली कटौती की चर्चा कर रहे थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें