ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरजूस पीकर लोको रनिंग स्टाफ कर्मचारियों ने तोड़ा उपवास

जूस पीकर लोको रनिंग स्टाफ कर्मचारियों ने तोड़ा उपवास

ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन का 24 घंटे का उपवास यूनियन के पदाधिकारियों ने जूस पिलाकर मंगलवार को तोड़वाया। बताते चलें कि लोको रनिंग स्टाएफ एसोसिशन के पदाधिकारियों ने चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन...

जूस पीकर लोको रनिंग स्टाफ कर्मचारियों ने तोड़ा उपवास
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरWed, 17 Jul 2019 05:29 PM
ऐप पर पढ़ें

ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन का 24 घंटे का उपवास यूनियन के पदाधिकारियों ने जूस पिलाकर मंगलवार को तोड़वाया। बताते चलें कि लोको रनिंग स्टाएफ एसोसिशन के पदाधिकारियों ने चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन स्थित गार्ड एण्ड क्रु लॉबी के समीप अपनी मांगों को लेकर 24 घंटे का उपवास रखा था। रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के मुख्य मांगों में रेलवे के निजीकरण करने, आरएससी 1980 फर्मूला के आधार पर किलोमीटर भत्ते दर में संशोधन समेत अन्य मांगें शामिल था। इस मौके पर जोनल सहायक सचिव एके सिंह, एसके जेना, शाखा एनके निलमनी, निखलेश कुमार व अन्य रनिंग कर्मचारी मौजूद थे।

स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन रनिंग स्टाफ का किया समर्थन

स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन ने खुलकर रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के दो दिवसीय हंगर फास्ट में शामिल होकर पूरे देश में अपनी भागीदारी दिखाई। शाखा अध्यक्ष सागर प्रसाद यादव ने कहा कि लोको रनिंग स्टाफ की जायज मांगों को अपने स्तर से जोन व सेंट्रल में रेल मंत्रालय एवं भारत सरकार के समक्ष रखेंगे। मौके पर आरबी राय, राम सुधार सिंह, वाईके राम, विजेंद्र यादव, आरपी सिंह आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें