ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरट्रेनों के देर से चलने का टूट रहा रिकार्ड

ट्रेनों के देर से चलने का टूट रहा रिकार्ड

गर्मी के मौसम में ट्रेनों के देर से चलने का रिकार्ड टूट रहा है। इससे हजारों यात्री रोज परेशान होते हैं। दर्जनों यात्रियों की अन्य मार्ग की ट्रेनें छूटती हैं। यात्री स्टेशन ड्यूटी रेलकर्मी पर भड़कते...

ट्रेनों के देर से चलने का टूट रहा रिकार्ड
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरThu, 24 May 2018 06:03 PM
ऐप पर पढ़ें

गर्मी के मौसम में ट्रेनों के देर से चलने का रिकार्ड टूट रहा है। इससे हजारों यात्री रोज परेशान होते हैं। दर्जनों यात्रियों की अन्य मार्ग की ट्रेनें छूटती हैं। यात्री स्टेशन ड्यूटी रेलकर्मी पर भड़कते हैं।

बुधवार को जम्मू-टाटा 14 घंटे, छपरा-टाटा 10 घंटे, आनंदविहार-संतरागाछी साढ़े सात घंटे, दिल्ली-पुरी नीलांचल साढ़े आठ घंटे समेत पुरुषोत्तम, आजाद हिंद, ज्ञानेश्वरी, उत्कल, दानापुर एक्सप्रेस समेत इतवारी, चाकुलिया एवं बिलासपुर पैसेंजर भी एक-दो घंटे देर से टाटानगर पहुंची। दूसरी ओर देर से चलने के कारण टाटा-जम्मू एक्सप्रेस को समय बदलकर रवाना किया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें