ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरआदित्यपुर में मालगाड़ी बेपटरी की जांच होगी

आदित्यपुर में मालगाड़ी बेपटरी की जांच होगी

आदित्यपुर रेलवे यार्ड की लाइन में मालगाड़ी बेपटरी होने की जांच होगी। शनिवार को मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतरे थे, जो रेललाइन किनारे के खंभों से भी टकराए थे। इसके कारणों की जांच का आदेश चक्रधरपुर...

आदित्यपुर में मालगाड़ी बेपटरी की जांच होगी
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरMon, 25 Jun 2018 05:07 PM
ऐप पर पढ़ें

आदित्यपुर रेलवे यार्ड की लाइन में मालगाड़ी बेपटरी होने की जांच होगी। शनिवार को मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतरे थे, जो रेललाइन किनारे के खंभों से भी टकराए थे। इसके कारणों की जांच का आदेश चक्रधरपुर मंडल रेल मुख्यालय से हुआ है। परिचालन विभाग (टाटानगर व आदित्यपुर) के अधिकारियों की कमेटी बनी है।

मालगाड़ी बेपटरी मामले में रेललाइन गस्तीदल व यार्ड ड्यूटी रेलकर्मियों, ट्रेन ड्यूटी गार्ड व इंजन चालक से पूछताछ होगी। दरअसल, सुरक्षित ट्रेन परिचालन को लेकर चक्रधरपुर मंडल व हावड़ा-मुंबई रेलमार्ग पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। सेफ्टी मीटिंग कर रेलकर्मियों को सावधानी बरतने का सुझाव दिया जाता है। ऐसे में मालगाड़ी बेपटरी होने से रेलवे में हड़कंप है। सूत्र बताते हैं कि, मालगाड़ी क्षमता से ज्यादा लोडिंग के कारण बेपटरी हुई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें