ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरकई ट्रेनों का फेरा बढ़ा, यात्रियों को राहत

कई ट्रेनों का फेरा बढ़ा, यात्रियों को राहत

रेलवे ने 30 दिसम्बर तक के लिए कई ट्रेनों का परिचालन बढा दिया है। इसमें हावड़ा-पुरी स्पेशल (02837/02838)रोजाना हावड़ा से सुबह 10.35 बजे खुलेगी और पुरी रात 8.15 बजे पहुंचेगी। हटिया-यशवंतपुर-हटिया स्पेशल...

कई ट्रेनों का फेरा बढ़ा, यात्रियों को राहत
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSun, 29 Nov 2020 06:00 PM
ऐप पर पढ़ें

रेलवे ने 30 दिसम्बर तक के लिए कई ट्रेनों का परिचालन बढा दिया है। इसमें हावड़ा-पुरी स्पेशल (02837/02838)रोजाना हावड़ा से सुबह 10.35 बजे खुलेगी और पुरी रात 8.15 बजे पहुंचेगी। हटिया-यशवंतपुर-हटिया स्पेशल (02835/02836) ट्रेन हटिया से मंगलवार की शाम 6.25 बजे खुलेगी। इसी तरह टाटा-यशवंतपुर स्पेशल (02889/02890) टाटा से सोमवार की सुबह 6.35 बजे खुलेगी और यशवंतपुर से सोमवार को खुलेगी। यशवंतपुर सुबह 8.30 बजे पहुंचेगी। हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनल-हटिया स्पेशल (02812/02811) हटिया से शुक्रवार की सुबह 9.40 बजे खुलेगी। वहीं लोकमान्य टर्मिनस से रविवार को खुलेगी। टाटा-दानापुर स्पेशल ट्रेन (08183/08184) रोजाना चलेगी। टाटानगर से सुबह 8.15 बजे खुलेगी और दानापुर शाम 5.46 बजे पहुंचेगी। टाटा-छपरा-टाटा स्पेशल (08181/08182) टाटानगर से सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को खुलेगी। छपरा से यह ट्रेन बुधवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को खुलेगी। टाटानगर से खुलने का समय रात 9.15 बजे है। छपरा दोपहर 12.30 बजे पहुंचेगी। टाटा-हावड़ा-टाटा स्पेशल (02830/02829) रोजाना चलेगी। टाटा से सुबह 6.10 बजे खुलेगी और हावड़ा शाम 5.20 बजे पहुंचेगी। रांची-हावड़ा-रांची स्पेशल (02803/02804) को भी रोजाना कर दिया जाएगा। लेकिन अब तक समय तय नहीं किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें