ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुररेललाइन पर चढ़ा गार्डर

रेललाइन पर चढ़ा गार्डर

जुगसलाई रेलवे क्रॉसिंग पर रविवार को रोड ओवरब्रिज बनाने के लिए पांच गार्डर चढ़ गए। इससे रेल लाइन के ऊपर ओवरब्रिज के लिए रोड बनाने में सहूलियत होगी। रेलवे ने लाइन के दोनों तरफ पहले से तैयार पीलर पर...

जुगसलाई रेलवे क्रॉसिंग पर रविवार को रोड ओवरब्रिज बनाने के लिए पांच गार्डर चढ़ गए। इससे रेल लाइन के ऊपर ओवरब्रिज के लिए रोड बनाने में सहूलियत होगी। रेलवे ने लाइन के दोनों तरफ पहले से तैयार पीलर पर...
1/ 2जुगसलाई रेलवे क्रॉसिंग पर रविवार को रोड ओवरब्रिज बनाने के लिए पांच गार्डर चढ़ गए। इससे रेल लाइन के ऊपर ओवरब्रिज के लिए रोड बनाने में सहूलियत होगी। रेलवे ने लाइन के दोनों तरफ पहले से तैयार पीलर पर...
जुगसलाई रेलवे क्रॉसिंग पर रविवार को रोड ओवरब्रिज बनाने के लिए पांच गार्डर चढ़ गए। इससे रेल लाइन के ऊपर ओवरब्रिज के लिए रोड बनाने में सहूलियत होगी। रेलवे ने लाइन के दोनों तरफ पहले से तैयार पीलर पर...
2/ 2जुगसलाई रेलवे क्रॉसिंग पर रविवार को रोड ओवरब्रिज बनाने के लिए पांच गार्डर चढ़ गए। इससे रेल लाइन के ऊपर ओवरब्रिज के लिए रोड बनाने में सहूलियत होगी। रेलवे ने लाइन के दोनों तरफ पहले से तैयार पीलर पर...
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरMon, 15 Jul 2019 04:29 PM
ऐप पर पढ़ें

जुगसलाई रेलवे क्रॉसिंग पर रविवार को रोड ओवरब्रिज बनाने के लिए पांच गार्डर चढ़ गए। इससे रेल लाइन के ऊपर ओवरब्रिज के लिए रोड बनाने में सहूलियत होगी। रेलवे ने लाइन के दोनों तरफ पहले से तैयार पीलर पर गार्डर चढ़ाने के लिए तीन घंटे का ब्लॉक लिया था। इस दौरान चक्रधरपुर रेल मंडल के परिचालन प्रबंधक अवतार सिंह व यातायात निरीक्षक ए इमाम ट्रैक्शन, सेफ्टी निर्माण और इंजीनियरिंग विभाग के दर्जनों अधिकारी के साथ मौजूद थे। अधिकारियों की देखरेख में ठेकेदार ने तीन क्रेन व 120 मजदूरों की मदद से लाइन के आरपार पीलर पर गार्डर चढ़ाने का काम ढाई घंटे में खत्म कर दिया था। इससे जुगसलाई-बागबेड़ा के लाखों लोगों में रेलवे क्रॉसिंग जाम से जल्द छुटकारा मिलने की उम्मीद जागी है।

दस ट्रेनों के हजारों यात्री परेशान: रेललाइन ब्लॉक के कारण टाटानगर में दस ट्रेनों (एक्सप्रेस-पैसेंजर) के हजारों यात्री परेशान हुए। हटिया-टाटा, बरकाकाना-टाटा व टाटा-चाकुलिया पैसेंजर को रद्द कर दी गई थी। वहीं, धनबाद स्वर्णरेखा एक्सप्रेस कांड्रा, बिलासपुर पैसेंजर चक्रधरपुर,बड़बिल पैसेंजर चाईबासा और आसनसोल एक्सप्रेस चांडिल स्टेशन से वापस लौट गई। टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एवं मुंबई-टाटा अंत्योदय एक्सप्रेस को चक्रधरपुर-सीनी स्टेशन के बीच रोका गया था।

स्टेशन टापू में तब्दील: लाइन ब्लॉक के दौरान टाटानगर स्टेशन टापू में तब्दील हो गया था। टिकट काउंटर, पूछताछ केंद्र और प्लेटफॉर्म पर सन्नाटा पसरा था।

एक महीने में बनेगी सड़क: ठेकेदार बबलू महतो ने बताया कि रेललाइन के ऊपर ओवरब्रिज के लिए सड़क बनाने का काम एक महीने में खत्म कर देंगे। दूसरी ओर, एप्रोच रोड के लिए जमीन को समतल करने का काम अन्य ठेकेदार ने जुगसलाई की ओर शुरू कर दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें