ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुररेलवे में बनेगा मल्टी टास्किंग नया विभाग

रेलवे में बनेगा मल्टी टास्किंग नया विभाग

रेलवे व्यवस्था सुधारने के लिए मल्टी टास्किंग एक नया विभाग बनाएगा। बोर्ड स्तर पर नए विभाग के गठन की प्रक्रिया चल रही है। दक्षिण-पूर्व जोन के चक्रधरपुर समेत अन्य मंडल के रेलकर्मियों से बोर्ड ने 7...

रेलवे में बनेगा मल्टी टास्किंग नया विभाग
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरThu, 16 Aug 2018 05:35 PM
ऐप पर पढ़ें

रेलवे व्यवस्था सुधारने के लिए मल्टी टास्किंग एक नया विभाग बनाएगा। बोर्ड स्तर पर नए विभाग के गठन की प्रक्रिया चल रही है। दक्षिण-पूर्व जोन के चक्रधरपुर समेत अन्य मंडल के रेलकर्मियों से बोर्ड ने 7 सितंबर तक विभागी स्तर में आवेदन मांगा है। 


40 वर्ष उम्र तक के चतुर्थवर्गीय रेलकर्मी को मल्टी टास्किंग विभाग में जाने का अवसर मिलेगा। इससे रेलकर्मियों की सुविधा बढ़ेंगी और कार्य में बदलाव होगा। मल्टी टास्किंग विभाग में पहले 139 रेलकर्मियों का चयन होगा, जोकि आपातकाल में रिलीफ टीम की तरह काम करेंगे। इधर, मेंस कांग्रेस कार्यालय में भी रेलवे की नई योजना का पत्र आया है। टाटानगर में चक्रधरपुर मंडल मेंस कांग्रेस के संयोजक शशि मिश्रा ने कहा कि बोर्ड में एक नया विभाग बन जाने से कार्य पद्वति में सुधार होना तय है। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें