ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरब्रिज पर गार्डर चढ़ाने को साढ़े आठ घंटे का ब्लॉक 21 को

ब्रिज पर गार्डर चढ़ाने को साढ़े आठ घंटे का ब्लॉक 21 को

चक्रधरपुर-राउरकेला रेल खंड के चक्रधरपुर-लोटापहाड़ रेलवे स्टेशन के बीच संजय नदी ब्रिज नंबर 265 पर गार्डर चढ़ाने के लिए चक्रधरपुर रेल मंडल मंडल द्वारा 21 जून को साढ़े आठ घंटे का मेगा ब्लॉक लिया गया है।...

ब्रिज पर गार्डर चढ़ाने को साढ़े आठ घंटे का ब्लॉक 21 को
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरThu, 20 Jun 2019 05:00 PM
ऐप पर पढ़ें

चक्रधरपुर-राउरकेला रेल खंड के चक्रधरपुर-लोटापहाड़ रेलवे स्टेशन के बीच संजय नदी ब्रिज नंबर 265 पर गार्डर चढ़ाने के लिए चक्रधरपुर रेल मंडल मंडल द्वारा 21 जून को साढ़े आठ घंटे का मेगा ब्लॉक लिया गया है। इस कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है जबकि कई ट्रेनों को रिशिड्यूल किया गया है।

इन ट्रेनों को किया गया है रद्द : 58111 टाटा-इतवारी पैसेंजर ट्रेन 21 जून, 58112 इतवारी-टाटा पैसेंजर ट्रेन 20 जून, 58113/58114 टाटा-बिलासपुर-टाटा पैसेंजर ट्रेन 20 जून, 68030/68029 झारसुगुड़ा-राउरकेला-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर ट्रेन 21 जून, 68027/68028 राउरकेला-संबलपुर-राउरकेला मेमू पैसेंजर ट्रेन 21 जून, 68025/68026 चक्रधरपुर-राउरकेला-चक्रधरपुर मेमू पैसेंजर 21 जून को रद्द रहेगी।

रिशिड्यूल ट्रेनें : 12261 मुंबई सीएसटीएम हावड़ा-दुरंतो एक्सप्रेस जो मुंबई से 20 जून को 17.15 में खुलती है। उसे दो घंटे रिशिड्यूल किया गया है। यह ट्रेन 19.15 में खुलेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें