ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरप. बंगाल में लॉकडाउन से ट्रेनों का परिचालन होगा प्रभावित

प. बंगाल में लॉकडाउन से ट्रेनों का परिचालन होगा प्रभावित

पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन होने के कारण टाटानगर से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा। ट्रेन नंबर 02021-02022 हावड़ा-बड़बिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस अप एवं डाउन का परिचालन 5, 8, 16,...

प. बंगाल में लॉकडाउन से ट्रेनों का परिचालन होगा प्रभावित
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरMon, 03 Aug 2020 03:36 AM
ऐप पर पढ़ें

पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन होने के कारण टाटानगर से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा। ट्रेन नंबर 02021-02022 हावड़ा-बड़बिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस अप एवं डाउन का परिचालन 5, 8, 16, 17, 23, 24 व 31 को रद्द रहेगा। इसी तरह ट्रेन नंबर संख्या 02801- 02802 भुवनेश्वर-नई दिल्ली-भुवनेश्वर पुरुषोत्तम एक्सप्रेस अप व डाउन का ठहराव 4, 7, 15, 16, 22, 23 व 30 अगस्त को हिजली व पुरुलिया स्टेशन पर नहीं होगा। ट्रेन नंबर 02823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली एक्सप्रेस का ठहराव 5, 8, 16, 17, 23, 24 व 31 को अगस्त को हिजली स्टेशन पर नहीं होगा। ट्रेन नंबर 02824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर एक्सप्रेस का ठहराव 4, 7, 15, 16, 22, 23 व 30 अगस्त को हिजली स्टेशन पर नहीं होगा।राउरकेला स्टेशन से होगा मुंबई मेल का परिचालन : ट्रेन नंबर 02809 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन 14 व 21 अगस्त को राउरकेला स्टेशन तक होगा। यहां यात्रियों को उतरने के बाद खाली रेक संतरागाछी स्टेशन तक जाएगी। ट्रेन नंबर 02810 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस का परिचालन 5 अगस्त को राउरकेला स्टेशन से मुंबई के लिए 5-6 अगस्त की रात 2.11 बजे होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें