ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरटाटानगर में प्लेटफॉर्म पर लाइन पार नहीं कर सकेंगे यात्री, लगेगा लोहे का एंगल

टाटानगर में प्लेटफॉर्म पर लाइन पार नहीं कर सकेंगे यात्री, लगेगा लोहे का एंगल

टाटानगर स्टेशन के प्लेटफॉर्मों से अब कोई रेललाइन पार नहीं कर सकेगा। क्योंकि, रेलवे लाइन के बीच लोहे का एंगल लगाएगा। ताकि, यात्री एक प्लेटफॉर्म से लाइन द्वारा दूसरे प्लेटफॉर्म पर नहीं जा सकें। रेल...

टाटानगर में प्लेटफॉर्म पर लाइन पार नहीं कर सकेंगे यात्री, लगेगा लोहे का एंगल
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरWed, 23 May 2018 01:42 AM
ऐप पर पढ़ें

टाटानगर स्टेशन के प्लेटफॉर्मों से अब कोई रेललाइन पार नहीं कर सकेगा। क्योंकि, रेलवे लाइन के बीच लोहे का एंगल लगाएगा। ताकि, यात्री एक प्लेटफॉर्म से लाइन द्वारा दूसरे प्लेटफॉर्म पर नहीं जा सकें। रेल यात्रियों की सुरक्षा और हादसा टालने के लिए यह योजना बनी है। इंजीनियरिंग विभाग ने पहले सर्वे भी किया था। हालांकि, दक्षिण-पूर्व जोन के कई स्टेशनों पर दो लाइन के बीच पहले से लोहे का एंगल लगा है। जहां से यात्री या हॉकर प्लेटफॉर्मों पर नहीं जा सकते हैं। जबकि, टाटानगर स्टेशन पर दिनभर में सैकड़ों यात्रियों, हॉकर व कुलियों को ट्रेन के समय लाइन पार करते देखा जाता है। इससे कइयों की मौत हुई है। लाइन पार करना अपराध: रेलवे एक्ट में लाइन पार करना अपराध है। पकड़े जाने पर कारावास या जुर्माने का प्रावधान है। इससे आरपीएफ ट्रेसपास के आरोप में गिरफ्तार भी करती है। जबकि, स्कॉउट एंड गाईड के छात्र व सिविल डिफेंस से जुड़े रेल कर्मचारी जागरूकता अभियान चलाते हैं। लेकिन, ट्रेन पकड़ने की हड़बड़ी में लोग हादसे का शिकार होते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें