ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरशटल ट्रेन बंद होने से रेलकर्मियों में आक्रोश

शटल ट्रेन बंद होने से रेलकर्मियों में आक्रोश

जमशेदपुर। टाटानगर से राउरकेला तक चलने वाली रेलकर्मियों की शटल ट्रेन का परिचालन मंगलवार...

शटल ट्रेन बंद होने से रेलकर्मियों में आक्रोश
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरTue, 02 Feb 2021 05:41 PM
ऐप पर पढ़ें

जमशेदपुर। टाटानगर से राउरकेला तक चलने वाली शटल ट्रेन का परिचालन मंगलवार से बंद हो गया। इससे चक्रधरपुर मंडल में एक से दूसरे स्टेशन (सीनी, गम्हरिया, बृजराजपुर समेत अन्य दर्जनों छोटे स्टेशन) पर जाकर ड्यूटी करने वाले सैकड़ों रेलकर्मी आक्रोशित हैं। क्योंकि शटल ट्रेन दिनभर में दो बार टाटानगर से राउरकेला तक अप-डाउन करती थी। शटल ट्रेन रेलवे ने कोरोना लॉकडाउन के दौरान अप्रैल में शुरू किया था, जो मार्ग के हर स्टेशनों पर रूकती थी। रेलकर्मियों ने चक्रधरपुर मंडल मेंस कांग्रेस के संयोजक से मिलकर शटल ट्रेन को फिर से शुरू कराने की मांग उठाई है। मेंस कांग्रेस नेता के अनुसार, शटल ट्रेन के मुद्दे पर डीआरएम वीके साहू से मिलेंगे, ताकि रेलकर्मियों को ड्यूटी स्थल तक पहुंचाने वाली टाटानगर राउरकेला शटल ट्रेन पहले की तरह चलती रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें