ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरतत्काल टिकट की कतार पर रेलवे की नजर

तत्काल टिकट की कतार पर रेलवे की नजर

रेलवे में तत्काल टिकट की कालाबाजारी पर जल्द ही रोक लगेगी। क्योंकि, दूसरे स्टेशनों से यात्रा का तत्काल टिकट बुक कराने पर अब पूछताछ...

तत्काल टिकट की कतार पर रेलवे की नजर
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरThu, 31 May 2018 04:00 PM
ऐप पर पढ़ें

रेलवे में तत्काल टिकट की कालाबाजारी पर जल्द ही रोक लगेगी। क्योंकि, दूसरे स्टेशनों से यात्रा का तत्काल टिकट बुक कराने पर अब पूछताछ होगी।

लोग टाटानगर से दिल्ली व मुंबई से यात्रा शुरू करने का तत्काल टिकट बनवा लेते हैं। लेकिन, सैकड़ों किलोमीटर दूर का तत्काल टिकट बुक कराने वालों से रेलवे बुकिंगकर्मी जवाब मांगेंगे। आखिर 24 घंटे में कैसे मुंबई व अन्य स्टेशनों पर पहुंचकर यात्रा शुरू करेंगे। रेलवे में तत्काल टिकट की कालाबाजारी रोकने के लिए श्रेणी के तहत बुकिंग का समय बदला गया है।

आरपीएफ दर्ज करती है यात्रियों के नाम : टाटानगर में आरपीएफ के जवान रात से श्रेणी के अनुरूप यात्रियों के नाम दर्ज करते हैं। वहीं, विजिलेंस अधिकारी ने पहले तत्काल टिकट कालाबाजारी होने की आशंका जताई थी। इससे रेलवे अधिकारी सतर्कता बरतने लगे हैं। औचक जांच के दौरान तत्काल की कतार में खड़े लोगों के फॉर्म की जांचकर पूछताछ भी करते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें