ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरटाटानगर होते हुए निजी ट्रेन चलाने पर रेलवे के जीएम ने दी यह बड़ी जानकारी

टाटानगर होते हुए निजी ट्रेन चलाने पर रेलवे के जीएम ने दी यह बड़ी जानकारी

दक्षिण-पूर्व रेलवे जोन में निजी ट्रेन चलाने का सर्वे चल रहा है, लेकिन कौन सी ट्रेन निजी होगी, इसका निर्णय रेलवे बोर्ड करेगा। टाटानगर स्टेशन पर शुक्रवार को प्रेसवार्ता के दौरान रेल महाप्रबंधक कुमार...

टाटानगर होते हुए निजी ट्रेन चलाने पर  रेलवे के जीएम ने दी यह बड़ी जानकारी
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरFri, 03 Jan 2020 08:18 PM
ऐप पर पढ़ें

दक्षिण-पूर्व रेलवे जोन में निजी ट्रेन चलाने का सर्वे चल रहा है, लेकिन कौन सी ट्रेन निजी होगी, इसका निर्णय रेलवे बोर्ड करेगा। टाटानगर स्टेशन पर शुक्रवार को प्रेसवार्ता के दौरान रेल महाप्रबंधक कुमार मोहंती ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जोन से चलने वाली ट्रेनों में यात्रियों की संख्या का सर्वे हो रहा है। इसके आधार पर फिर रूट व ट्रेनों का चयन होगा। इसके बाद ट्रेनों के निजीकरण की प्रक्रिया शुरू होगी। रेल जीएम ने बताया कि ट्रेनों के परिचालन में सुधार के लिए नई लाइन बिछाने का काम चल रहा है। यात्रियों की संख्या और व्यवसाय बढ़ने पर नई लाइन एवं ट्रेनें जरूरी हैं। इससे रेलवे भी सुरक्षित व समय से ट्रेन चलाने में आधुनिक संसाधन का इस्तेमाल कर रहा है। नई ट्रेनें बोर्ड के आदेश पर चलेंगी। नई लाइन से रेलवे की ढुलाई क्षमता बढ़ेगी। रेल जीएम खड़गपुर से थर्ड लाइन के कार्यों का निरीक्षण कर टाटानगर पहुंचे थे। इससे यात्री सुविधाओं का जायजा लेकर स्टेशन आधुनिकीकरण के लिए शुरू विकास कार्यों की सभी विभागों के साथ समीक्षा की। स्टेशन व यार्ड में लाइन का निरीक्षण: थर्ड लाइन बिछाने के कार्य का निरीक्षण के दौरान रेल जीएम ने टाटानगर स्टेशन से आदित्यपुर यार्ड एवं सलगाझुरी केबिन का जायजा लिया। थर्ड लाइन को जोड़ने के लिए सर्वे हुआ है। यार्ड, आरआरआई, गुमटी एवं केबिन विस्तार की योजना पर जगह की संभावना तलाशी गई। इससे खड़गपुर से टाटा एवं सलगाझुरी-आदित्यपुर यार्ड तक लाइन की स्थिति में फेरबदल होगा। टाटा में कई नए काम हुए : रेल जीएम ने कहा कि टाटानगर रेलवे जोन एवं चक्रधरपुर मंडल का बेहतरीन स्टेशन है। इससे यात्री सुविधा के तहत कई नए काम हुए हैं। अन्य कई कार्य की योजना तैयार है। रेल जीएम ने बताया कि ट्रेनों और स्टेशन की सफाई रेलवे की प्राथमिकता है। बायो टॉयलेट लगाने का काम 2020 में खत्म होगा। उन्होंने कहा कि वाटर वेंडिंग मशीन, प्रीपेड एसी लाउंज एवं नए फुट ओवरब्रिज से यात्रियों को सहूलियत होगी। टाटानगर निरीक्षण के दौरान चप्पे-चप्पे पर रेल जीएम की नजर रही। उन्होंने पोर्टिको व प्लेटफॉर्म पर कई जगह सुधार के आदेश दिये। स्टेशन के रेस्टोरेंट, नवनिर्मित रिटायरिंग रूम, पार्सल एवं गार्ड लॉबी का जायजा लिया। रेल जीएम के साथ मुख्य परिचालन प्रबंधक जयावर्मा सिन्हा, सीनियर डीसीएम मनीष पाठक समेत जोन व मंडल के दर्जनों अधिकारी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें