ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरएलेप्पी के यात्रियों को परेशान कर रहा रेलवे

एलेप्पी के यात्रियों को परेशान कर रहा रेलवे

एलेप्पी एक्सप्रेस के यात्री टाटानगर स्टेशन व चक्रधरपुर मंडल रेल प्रशासन की व्यवस्था से परेशान हैं। एलेप्पी एक्सप्रेस में 20 नवंबर से अबतक सातवीं बार सेकंड एसी कोच नहीं...

एलेप्पी के यात्रियों को परेशान कर रहा रेलवे
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरTue, 18 Dec 2018 05:54 PM
ऐप पर पढ़ें

एलेप्पी एक्सप्रेस के यात्री टाटानगर स्टेशन व चक्रधरपुर मंडल रेल प्रशासन की व्यवस्था से परेशान हैं। एलेप्पी एक्सप्रेस में 20 नवंबर से अबतक सातवीं बार सेकंड एसी कोच नहीं लगा।

इससे सेकेंड एसी कोच के यात्रियों को थर्ड एसी में यात्रा करनी पड़ती है। दिसंबर में हर दो दिन बाद किसी न किसी कारणों से एलेप्पी एक्सप्रेस से सेकेंड एसी कोच का कट गया। परिचालन एवं वाणिज्य अधिकारी यात्रियों को थर्ड एसी कोच में बैठने का आदेश देते हैं। इससे प्लेटफॉर्म पर तीन बार हंगामा हुआ है। यात्रियों को अतिरिक्त किराया लेने का सुझाव अधिकारी देते हैं। लेकिन, ट्रेन छूटने की आशंका पर ज्यादातर यात्री टिकट मूल्य का अंतर राशि काउंटर से नहीं ले पाते हैं। वहीं, पूछताछ केंद्र व ट्रेन ड्यूटी टिकट निरीक्षक को यात्रियों का आक्रोश झेलना पड़ता है। इधर, स्टेशन पर अधिकारी आक्रोशित यात्रियों को सेकेंड एसी कोच खराब होने एवं अतिरिक्त कोच न होने की सूचना देकर हंगामा टालते हैं। चक्रधरपुर मंडल या दक्षिण-पूर्व जोन से कोच का उपाय न होने पर किसी दिन स्टेशन की विधि व्यवस्था बिगड़ सकती है। क्योंकि, सेकेंड एसी के टिकट पर थर्ड एसी कोच में यात्रा करने वाले मानसिक एवं आर्थिक परेशानी से जूझते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें