ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरड्रोन से होगी रेलवे संपत्ति की निगरानी

ड्रोन से होगी रेलवे संपत्ति की निगरानी

दक्षिण पूर्व रेलवे ने रेलवे संपत्ति की निगरानी के लिए सभी रेल मंडल में ड्रोन तैनात किया...

ड्रोन से होगी रेलवे संपत्ति की निगरानी
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSun, 12 Jul 2020 03:13 AM
ऐप पर पढ़ें

दक्षिण पूर्व रेलवे ने रेलवे संपत्ति की निगरानी के लिए सभी रेल मंडल में ड्रोन तैनात किया है। रेलवे ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि रेलवे संपत्ति की भौतिक निगरानी संभव नहीं है, ऐसे में रेलवे सुरक्षा बल के जवान ड्रोन से लगभग दो किमी तक निगरानी कर सकेंगे। दो किमी के दायरे में सारी गतिविधि एक जगह से देखी जा सकती है। ड्रोन का उपयोग मुख्य रूप से यार्ड सिग्नल, इंफ्रास्ट्रक्चर, वैगन स्टॉक्स, गुड शेड, स्टेशन रिले रूम सहित अन्य जगहों पर की जा सकेगी। लॉकडाउन में निगरानी रखने वाले सभी को चौबीसों घंटे चलते रहना संभव नहीं है। ऐसी परिस्थिति में यह चुनौतीपूर्ण काम है। आरपीएफ कार्मिक ने सुरक्षा कर्मियों की प्रभावशीलता और सक्रियता का अनुकूलन करने के लिए ड्रोन तैनात किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें