ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुररेलवे लेगा 25 लाख रुपये तब देगा एनओसी : उपायुक्त

रेलवे लेगा 25 लाख रुपये तब देगा एनओसी : उपायुक्त

विश्व जल दिवस के अवसर पर बागबेड़ा कीताडीह क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों का प्रतिनिधिमंडल जिला पार्षद किशोर यादव के नेतृत्व में क्षेत्र की पेयजल समस्या के समाधान की मांग को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त...

रेलवे लेगा 25 लाख रुपये तब देगा एनओसी : उपायुक्त
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरSat, 23 Mar 2019 04:47 PM
ऐप पर पढ़ें

विश्व जल दिवस के अवसर पर बागबेड़ा कीताडीह क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों का प्रतिनिधिमंडल जिला पार्षद किशोर यादव के नेतृत्व में क्षेत्र की पेयजल समस्या के समाधान की मांग को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त (डीसी) से मिला। यादव ने उपायुक्त को बताया कि रेल मंत्रालय द्वारा 18.5 करोड़ की राशि माफ कर दिए जाने के बाद भी अभी तक चक्रधरपुर रेल मंडल द्वारा बागबेड़ा-कीताडीह क्षेत्र की 13 बस्तियों में पाइप लाइन बिछाने हेतु अनुमति नहीं दी गई है। उपायुक्त ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि रेलवे द्वारा बागबेड़ा-कीताडीह क्षेत्र के 13 बस्तियों में पाइप लाइन बिछाने के लिए 35 लाख रुपये की मांग का पत्र आया है। 10 लाख रुपये पहले ही रेलवे के पास जमा कर दिए गए हैं। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग (डीडब्ल्यूएस) को एक दो दिनों के अंदर 25 लाख और जमा करने का आदेश दिया गया है। उपायुक्त के आदेश के बाद भी बागबेड़ा कीताडीह क्षेत्र में जुस्को ने टैंकर से पानी की आपूर्ति शुरू नहीं की है। इस पर उपायुक्त ने पुनः जुस्को के वरीय महाप्रबंधक कैप्टन धनंजय मिश्रा से दूरभाष पर बात कर कल से बागबेड़ा कीताडीह क्षेत्र में टैंकर से जलापूर्ति शुरू करने का आदेश दिया। उपायुक्त ने उसे गत 13 मार्च से ही टैंकर से पानी देने का आदेश दिया था। दूसरी ओर, इस क्षेत्र के दर्जनों चापाकल खराब हैं। पेयजल स्वच्छता विभाग द्वारा खराब चापाकल की मरम्मत नहीं कराई जा रही है जिससे पानी की किल्लत हो गई है। उपायुक्त ने बताया कि 14वें वित्त आयोग की राशि से पंचायतों को चापानल मरम्मत करने का आदेश आदेश पत्र निर्गत किया जा चुका है। प्रतिनिधिमंडल में नीरज सिंह, श्रवण मिश्रा, धर्मेंद्र चौहान, बुधराम टोप्पो शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें