ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुररेलवे सिग्नल रिले चोरी में आरपीएफ की छापेमारी

रेलवे सिग्नल रिले चोरी में आरपीएफ की छापेमारी

चांडिल व मानिकुई स्टेशन के बीच से चोरी सिग्नल रिले चोरी के तार टाटानगर और आदित्यपुर से जुड़े हैं। इससे सीनी व कांड्रा पोस्ट के आरपीएफ अधिकारी लगातार छापेमारी कर रहे हैं। मंगलवार देर रात तक रेलवे...

रेलवे सिग्नल रिले चोरी में आरपीएफ की छापेमारी
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरWed, 11 Sep 2019 11:28 PM
ऐप पर पढ़ें

चांडिल व मानिकुई स्टेशन के बीच से चोरी सिग्नल रिले चोरी के तार टाटानगर और आदित्यपुर से जुड़े हैं। इससे सीनी व कांड्रा पोस्ट के आरपीएफ अधिकारी लगातार छापेमारी कर रहे हैं। मंगलवार देर रात तक रेलवे सिग्नल रिले चोरी करने के आरोपी पकड़ में नहीं आए थे। इधर, सिग्नल रिले चोरी के मामले में सस्पेंड आरपीएफ के सिपाही व हवलदार से मुख्यालय में पूछताछ जारी है। इन्हें चक्रधरपुर मंडल के सीनियर आरपीएफ कमांडेंट डीके मौर्य ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर सस्पेंड कर दिया है, क्योंकि घटना की रात तीनों सुरक्षा ड्यूटी में थे। हावड़ा-मुंबई रेलमार्ग पर चार महीने में सिग्नल रिले चोरी की यह चौथी (सलगाझड़ी एवं कांड्रा) घटना है। खड़गपुर-नारायणगढ़ स्टेशन के बीच भी सिग्नल रिले चोरी होने से ट्रेनों का परिचालन मई में प्रभावित हुआ था। टाटानगर आरपीएफ ने रिले चोरी के मामले में श्यामा बागची व अन्य तीन को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। सीनियर डीएससी ने जल्द सिग्नल रिले चोरी करने वालों की गिरफ्तारी का आदेश दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें