ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरआरपीएफ के सस्पेंड इंस्पेक्टर व एएसआई से पूछताछ

आरपीएफ के सस्पेंड इंस्पेक्टर व एएसआई से पूछताछ

झारसुगुड़ा स्टेशन पर आठ जनवरी को मालगाड़ी से 290 चावल बोरा चोरी के केस में सस्पेंड इंस्पेक्टर एलके दास, एएसआई एसके कुमार समेत दोनों सिपाहियों का बयान रेलवे बोर्ड की टीम ने मंडल मुख्यालय में शनिवार को...

आरपीएफ के सस्पेंड इंस्पेक्टर व एएसआई से पूछताछ
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरMon, 20 Jan 2020 05:30 PM
ऐप पर पढ़ें

झारसुगुड़ा स्टेशन पर आठ जनवरी को मालगाड़ी से 290 चावल बोरा चोरी के केस में सस्पेंड इंस्पेक्टर एलके दास, एएसआई एसके कुमार समेत दोनों सिपाहियों का बयान रेलवे बोर्ड की टीम ने मंडल मुख्यालय में शनिवार को दर्ज किया। रेलवे टीम ने तीन दिनों से झारसुगुड़ा में डाल रखा था। इस दौरान ओडिशा रेल पुलिस के पदाधिकारियों से घटना की जानकारी लेकर झारसुगुड़ा पोस्ट में तैनात अन्य पदाधिकारियों एवं जवानों से मालगाड़ी से चावल चोरी प्रकरण में पूछताछ की थी। चावल चोरी का मामला सामने आने पर रेल मंत्रालय ने आरपीएफ आईजी का तबादला कर दिया। रेलवे बोर्ड से चक्रधरपुर मंडल के सीनियर कमांडेंट का तबादले का आदेश हुआ है। इससे आरपीएफ के जोनल डीआईजी मामले की जांच करने शनिवार को झारसुगुड़ा गए थे। दूसरी ओर, ओडिशा रेल पुलिस ने आरपीएफ की क्राइम ब्रांच को जब्त चावल बोरा सौंप दिया है। अभी चावल चोरी केस की जांच लगभग खत्म हो गई, लेकिन रांची एफसीआई आरपीएफ, क्राइम ब्रांच एवं जीआरपी की जांच पर नजर रख रही है। इधर, रेलवे बोर्ड टीम के सोमवार को टाटानगर होकर दिल्ली लौटने की चर्चा है। रेलवे बोर्ड की टीम ने चक्रधरपुर मंडल में बंडामुंडा में विभागीय शिकायतों समेत ओएचई तार चोरी मामले पर भी पूछताछ की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें