ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जमशेदपुरटाटानगर स्टेशन पर जांच में फिर मिले कम सफाईकर्मी

टाटानगर स्टेशन पर जांच में फिर मिले कम सफाईकर्मी

टाटानगर स्टेशन पर फिर क्षमता से कम सफाईकर्मी मिले हैं। रविवार को एआरएम विकास कुमार ने जांच के दौरान सफाईकर्मियों को प्लेटफॉर्म पर एकत्र कर गिनती की, इससे 70 की जगह 60 ही सफाईकर्मी...

टाटानगर स्टेशन पर जांच में  फिर मिले कम सफाईकर्मी
हिन्दुस्तान टीम,जमशेदपुरMon, 16 Jul 2018 06:40 PM
ऐप पर पढ़ें

टाटानगर स्टेशन पर फिर क्षमता से कम सफाईकर्मी मिले हैं। रविवार को एआरएम विकास कुमार ने जांच के दौरान सफाईकर्मियों को प्लेटफॉर्म पर एकत्र कर गिनती की, इससे 70 की जगह 60 ही सफाईकर्मी मिले। 10 कर्मचारी कम होने पर एआरएम ने कहा कि सफाई ठेकेदार पर कार्रवाई होगी। क्योंकि, स्टेशन पर दूसरी बार एआरएम की जांच में रेलवे से तय संख्या से कम कर्मचारी मिले हैं। 8 जुलाई को भी एआरएम की जांच में 33 कर्मचारी कम थे। इससे प्रति सफाईकर्मी पांच सौ रुपये जुर्माने का प्रावधान है। स्टेशन पर मेगा स्वच्छता जागरूकता अभियान में दर्जनों अधिकारी शामिल हुए हैं। सिविल डिफेंस ने 65 को पकड़ा : सिविल डिफेंस के सदस्यों ने स्वच्छता जागरूकता अभियान के दौरान 65 यात्रियों को प्लेटफॉर्म एवं रेललाइन पर गदंगी फेंकने और इधर-उधर थूकने के आरोप में पकड़ा है। आरपीएफ जवानों एवं टिकट निरीक्षकों के साथ सिविल डिफेंस की गीता कुमारी, सरस्वती मुर्मू, शंकर प्रशाद, वीके देव, राजेन्द्र कुमार व संजय साहू ने स्टेशन पर अभियान चलाया। स्कॉउट एंड गाइड ने निकाली रैली : स्टेशन स्वच्छता जागरूकता के तहत स्कूल स्कॉउट एंड गाइड के विद्यार्थियों ने प्लेटफॉर्म पर रैली निकाली। वहीं, पोर्टिको में नुक्कड़ नाटक का मंचन कर यात्रियों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया है। स्लीपर कोच से यात्री का बैग चोरी : ओडिशा जिले के भद्रक निवासी महेश्वर मांझी का बैग पुरी-दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से रविवार तड़के चोरी गई। बैग में नकद 25 सौ रुपये, मोबाइल, पासपोर्ट व आधार कार्ड समेत अन्य सामान थे। ट्रेन से टाटानगर में उतरने पर महेश्वर मांझी ने रेल थाने में मामला दर्ज कराया है। महेश्वर अनुसार, हिजली स्टेशन पर पहुंचने पर उसे बैग चोरी का पता चला।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें